सामाजिक
उल्बा पहुंचकर किरण दीवान के परिजनों से मिले अग्नि चंद्राकर
महासमुंद। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने ग्राम उल्बा पहुंचकर प्री-मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में गणतंत्र दिवस की शाम ध्वजावतरण के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से मृत छात्रा किरण दीवान के परिजनों से मुलाकात कर शोक-संवेदना व्यक्त की। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार परिजनों को चार लाख रुपये एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 1 लाख की राशि प्रदान करने के संबंध में शीर्ष अधिकारियों से बात की। इस दौरान परिजनों व ग्रामवासियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि किरण मेधावी थी तथा बड़े होकर सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती थी। उसकी तमन्ना तो पूरी नहीं हुई, परंतु उसने तिरंगे की आन के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। बड़े सम्मान के साथ किरण दीवान की प्रतिमा छात्रावास में स्थापित की जाए। निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर के साथ युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, कांग्रेस के सेक्टर प्रभारी सोनू राज, सागर पटेल, महेन्द सलूजा, दुष्यंत ध्रुव, मोहन ध्रुव, गंगू ध्रुव भी थे।