हाई प्रोफाइल 11 जुआरियों, के पास से 41 लाख बरामद
हाई प्रोफाइल 11 जुआरियों, के पास से 41 लाख बराम
महासमुंद। जिले के ग्राम सम्हर थाना तेंदूकोना स्थित नेचर बास्केट फार्म हाउस में गुल जुआ खेलते पुलिस ने 11 जुआरियों को 41 लाख 24 हजार 705 रुपए के साथ पकड़ा है। इनके पास से 5 लग्जरी वाहन और 12 नग कीमती मोबाइल भी बरामद है। नगदी समेत कुल बरामद सामानों की कीमत पुलिस ने 1 करोड़, 27 लाख 78 हजार 705 रुपए बताई है। पुलिस इस मामले को छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद की पहली सबसे बड़ी कार्रनाई बता रही है। आज दोपहर साढ़े 12 बजे स्थानीय कंट्रोल रूम में एक पत्रकार वार्ता में एस पी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी मेघा टेम्भुरकर, एसडीओपी लितेश सिंह, क्राइम प्रभारी संजय सिंह राजपूत इस मामले का खुलासा किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि इस खेल में शामिल होने पड़ोसी जिले से भी लोग लाकडाउन का नियम तोड़कर पहुंचे थे। पुलिस के राज्य स््तरीय अफसरों ने इस कार्रवाई के लिए महासमुंद पुलिस को नगद इनाम की घोषणा भी की है।
पुलिस के मुताबिक लाकडाउन के बीच सूचना मिली कि ग्राम सम्हर स्थित नेचर बास्केट फार्म हाउस में गुल नामक बड़ा जुआ चल रहा है। तस्दीक के लिए सायबर टीम और तेंदूकोना थाने की टीम को रवाना किया गया। जुआ स्थल पर आने जाने वालों की सूचना देने के लिए आरोपियों ने हर रास्ते पर वाचर तैनात किया हुआ था। अत: पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर बाईक और कार के जरिए जुआ स्थल के चारों ओर पहुंची और घेराबंदी कर 11 जुआरियों को पकड़ा। आरोपियों में टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल बागबाहरा, मनमीत गुरुदत्ता गणेशपारा खरियार रोड, मोहम्मद नवाब हनुमान नगर कालीबाड़ी रायपुर, गणेश प्रसाद शुक्ला देवेन्द्र नगर रायपुर, शंटी उर्फ हरपाल सलूजा गुरुद्वारा पारा बागबाहरा, राकेश प्रसाद खुर्सीपार भिलाई, प्रदीप मोटवानी दीनदयाल कालोनी भिलाई, देव कुम्हार सीतला मंदिर के पीछे पुरानी बस्ती रायपुर, सौरभ कुमार जैन दीनदयाल उपाध्याय नगर गोल चौक रायपुर, योगेन्द्र गंडेचा बागबाहरा, महासमुंद शामिल हैं।
आरोपियों से एमजी हैक्टर कार, फाच्र्यून कार 2, मारुति ब्रेजा कार, महिन्द्रा कार, 12 नग मंहगे मोबाइल तथा 41 लाख 24 हजार 705 रुपए नगद बरामद किया गया है।