चारो धाम के लिए निकले 12 महिला और 5पुरुष फंसे हरिद्वार में…
ट्रेवल एजेंसी वाले ने अतरिक्त राशि नहीं देने पर यात्रियो को बीच रास्ते में छोड़ कर हुआ फरार
महासमुंद। चारो धाम के लिए निकले महासमुंद जिले के 17 तीर्थयात्री हरिद्वार में फसें हुए है। ट्रैवल एजेंसी वाले ने तीर्थ यात्रियों से बीच रास्ते में की अतिरिक्त राशि की मांग। अतरिक्त राशि नहीं देने पर। ट्रेवल एजेंसी वाले ने बीच रास्ते में ही यात्रीयो को उतार के हो गया फरार। चरोधाम के लिए निकले यात्रियाे ने जिला प्रशासन से स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मांगी मदद। पीछले 24 घंटे में अब तक कोई नही पंहुचा मदद को। हरिद्वार में फंसे 17 यात्रियों में 12 महिलाएं हैं। वर्तमान में सभी यात्री हरिद्वार के एक धर्मशाला में पनाह लिए हुए है।
चारोधाम के लिए निकले यात्रियाे से बात करने पर यह जानकारी मिली है की जांजगीर चांपा के एक ट्रेवल एजेंसी वाले ने प्रति व्यक्ति 20हजार के लगभग धाम कराने का वादा किया और महासमुंद के 17 लोगों ने इस चारोधाम के यात्रा के लिए बुकिंग कराई। यात्रा प्रारंभ होने से पहले बुकिंग के वक्त ट्रेवल एजेंसी ने वादा किया था कि बुकिंग की राशि में हो सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी। अतरिक्त कोई भी चार्च नही लिया जाएगा। लेकिन यात्रा प्रारंभ होने के बाद जैसे ही बस हरिद्वार पहुंची ट्रेवल एजेंसी ने अतरिक्त राशि की मांग बस में सवार लगभग36 लोगों से की। यात्रियों ने राशि देने से मना किया तो उन्हे बीच रास्ते में ही बस से उतार कर ट्रेवल एजेंसी वाला बस लेकर फरार हो गया है। मोबाइल में यात्रियों के नेटवर्क ना होने की वजह से पूरी जानकारी अभी उनसे नही मिल सकी है।