14 लाख,15 हजार रूपए शातिर चारों से बरामद
सायबर सेल और सरायपाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
सरायपाली। सरायपाली पुलिस और महासमुंद साइबर सेल की टीम ने सरायपाली मे हुए दो बड़ी चोरी के मामले में एफआईआर होने के कुछ घंटे के भीतर ही स्थानीय दो चोरों को गिरफ्तार कर, उनके पास से चोरी की गई रकम 14 लाख 15 हजार को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं और आरोपियों ने शटर का बिना ताला तोड़े अंदर घुसकर चोरी की घटना अंजाम दिया था।
दरअसल 4 मार्च को प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू निवासी भंवरपुर रोड सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसके मानस मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोर द्वारा बीती रात को नगदी15 हजार रुपए एवं दो नग आधार कार्ड* चोरी कर लिए हैं तो वही दूसरे मामले में प्रार्थी प्रवीण अग्रवाल निवासी शिव शंकर स्टोर पदमपुर रोड सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती मध्य रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा इसके दुकान का शटर तोड़े बिना दुकान में घुसकर इसके गल्ले से 14 लाख रुपए नगद एवं एक नग चेक* को चोरी कर लिए हैं जिस पर थाना सरायपाली में धारा 457, 380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं थाना सरायपाली एवं साइबर सेल महासमुंद की टीम के द्वारा मुखबिरों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरधारी वैष्णो उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 झिलमिला एवं शंकर साहू उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 बाजार पारा सरायपाली को हिरासत में लेकर पूछताछ पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूल किया और बताया कि उनके द्वारा ही रात्रि में कृष्ण कुमार साहू के मेडिकल स्टोर एवं प्रवीण अग्रवाल के छड़ सीमेंट के दुकान में चोरी किए हैं और चोरी किया हुआ पूरा रुपया बैला बाजार के पास जंगल में छिपा कर रखे हैं जिस पर आरोपियों के निशानदेही पर कुल 14 लाख 6 हजार रुपए जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।