क्राइम

एक करोड़ 60 लाख के 8 क्विंटल गांजा सहित 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। जिले की कोमाखान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हुंडई वार्ना और बोलेरो पिकअप से 8 चंचल गांजा एक करोड़ 60 लाख के बरामद कर चार अंतर राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपियों ने बड़ी चालाकी के साथ वाहन में पत्ता गोभी और आलू भरे वाहनों बोरियां के बीच गांजा उड़ीसा से महाराष्ट्र ले जा रहे थे, लेकिन तस्कर कोमाखान पुलिस को चकमा देने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एनएच 353 फॉरेस्ट नाका टेमरी पर कोमाखान पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी इसी दौरान पुलिस को महाराष्ट्र पासिंग की हुंडई वरना एमएच 18 बीजी 5458 और वो डी 02 ए जी 5266 तेज रफ्तार से उड़ीसा की ओर से आ रही थी जिसे कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका टेमरी पर रोक कर वाहन की तलाशी लेनी शुरू की जिसमें आरोपियों ने वाहन के डाले में पत्ता गोभी व आलू से भरी बोरी रखी हुई थी। पुलिस ने वाहन में रखें बोरियों की तलाशी शुरू की तो उन्हें प्लास्टिक की 15 बोरियों में 110 पैकेट गांजा बरामद हुआ। गांजे का वजन करने पर गांजा 8 क्विंटल पाया गया है। कोमाखान पुलिस ने मामले चार आरोपी संजय सामन्त पिता सुखदेव सामन्त उम्र 38 साल ग्राम जय चंद्रपुर उड़ीसा, चिन्मय साहनी पिता विभूति साहनी उम्र 26 वर्ष ग्राम चंदा ओडिशा निवासी, जयशंकर पिता जी श्रीनाथ ग्राम मोचीसही उड़ीसा, निलेश बैरागी पिता सुनील बैरागी उम्र 26 साल ग्राम फ़ागड़े बालापुर थाना महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार कर गांजा तस्करों के खिलाफ 20 बी एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कार्रवाई अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी (पु) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक सिध्देश्वर प्रताप सिंह, सउनि. रनसाय मिरी, प्रआर. जागेश्वर ठाकुर, आर. संतोष सावरा, सरर्फुद्दीन अंसारी, कुलेश्वर साहू, कृष्णा पटेल, गनेश्वर ठाकुर, नरेन्द्र साहू, शाशि दीवान शामिल थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!