250 किलो गांजा महाराष्ट्र ले जाता 5 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद।उड़ीसा राज्य से होने वाली अवैध गांजा के परिवहन को रोकने के लिए महासमुंद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाए जाते हैं जिसके तहत नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाती है इसी कड़ी में कल रेहटीखोल सिंघोड़ा बॉर्डर में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इस दरमियान बरगड उड़ीसा की तरफ से एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली जायलो कार महासमुंद की ओर आ रही थी जिसे रोककर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई पूछताछ के दरमियान आरोपियों द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जिसके बाद पुलिस ने कार की डिक्की को खोलकर चेक किया जिसमें लगभग छह प्लास्टिक बोरी में 150 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया वही गाड़ी में मौजूद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गांजा की कुल कीमत 37 लाख 50 हजार आकी गई है वहीं जायलो की कीमत 4 लाख के करीब बताई गई एवं आरोपियों से दो हजार नकदी बरामद किया गया है जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनके नाम रमन कुमार यादव पिता उमेश यादव निवासी बिहार, बृजेश यादव पिता शिव कुमार यादव निवासी बिहार शामिल है। वही दूसरा प्रकरण थाना बसना के अंतर्गत सिटी ग्राउंड के पास चेकिंग के दौरान पदमपुर उड़ीसा से आ रही एमएच12केई0231 स्विफ्ट गाड़ी को रोककर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई जिसमें तीन व्यक्ति स्वार्थ है उक्त व्यक्तियों से पुलिस द्वारा वाहन में सामान की जानकारी पूछे जाने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया जिसके बाद पुलिस ने वाहन की जांच की जिसमें गाड़ी की डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी में 100 किलो गांजा जप्त किया गया गांजे की कीमत लगभग 25 लाख आंकी गई है वही उपयुक्त गाड़ी की कीमत 4 लाख एवं पुलिस को 500 नकदी मिला है वहीं जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सोहेल हबिब पिता हबीब गुलज़ार, शशिकांत खाबट पिता मारुति खाबट, तुषार गोकुल पिता गोकुल सूर्यभान तीनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।