10 लाख की कार में 35 लीटर महुवा शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द। पटेवा पुलिस ने 10 लाख की कार में 4 महुवा शराब तस्करों से 365 लीटर शराब बरामद कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
पटेवा थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि छिलपावन चौक झलप के पास वाहन चेकिंग के दौरान इनोवा कार सी जी 04 सी एक्स 5555 को चेक किया गया जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे, कार के भीतर 7 प्लास्टिक की जरकिन में महुआ शराब रखा था जिसे पटेवा पुलिस ने जप्त कर आरोपी शराब तस्करों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम दुर्गेश पंचसारी पिता गोपी पंचसारी उम्र 30 वर्ष निवासी मांडर, सिद्धार्थ निषाद पिता कौशल निषाद निवासी मांडर, पुरन बघेल पिता घनश्याम बघेल निवासी सिलतरा हाल बेलटुकरी थाना तुमगांव एवं हीरेंद्र कुमार पटेल पिता दाऊ लाल पटेल निवासी मेहंदी थाना धरसीवा बताता है। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद कार की कीमत 10 लाख, 35 लीटर महुआ शराब 7 हजार, 4 नग मोबाइल 20 हजार जप्त कर किया गया। इस कार्रवाई में ए एस आई दरबारी राम तारंग, जीवनलाल भंडारी, आरक्षक युवराज कुर्रे, संतोष यादव, संजय सोनी, रामशरण पात्रे, सुनील चंद्रवंशी, रामचरण यादव शामिल थे।