महासमुंद टाइम्स

…फिर हांथी ने ले ली एक ग्रामीण की जान

…फिर हांथी ने ले ली एक ग्रामीण की जान
महासमुंद। बीती रात एक दतैल ने महासमुंद के नजदीकी गांव पतेरापाली में अरन्ड निवासी बाबूलाल ध्रुव पिता जेठू राम उम्र 60 वर्ष को बूरी तरह कुचलकर मार दिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक बाबूलाल अरन्ड से पतेरापाली अपने चाचा के घर मेहमान आया था। रात्रि साढ़े 8 बजे बिना खाना खाए वह अपने चाचा के साथ टहलने के लिए सड़क की ओर निकला था। वह मुर्गी फार्म के पास था तभी सामने अचानक हाथी आने से बाबूलाल भाग नहीं पाया और हाथी ने उसे पकड़ कर मार दिया। मृतक के चाचा युवराज ध्रुव भागकर जान बचाने में सफल रहा।
घटना की जानकारी वन विभाग एवं पुलिस विभाग को देने पर दोनों विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार के सदस्य भी रात में ही शव के साथ महासमुंद पहुंचे।
मालूम हो कि महासमुंद वन परिक्षेत्र में हाल ही में लगातार यह तीसरी घटना है। अछोला, परसाडीह के बाद अब पतेरापाली में हाथी के कुचलने से मौत हुई है।
गौरतलब है कि वन विभाग विगत दो दिनों से भालू को लेकर परेशान था। सिरपुर इलाके में विचरण कर रहे तीनों हाथियों को कल शाम कसडोल जंगल की ओर बताया गया था लेकिन अचानक एक हाथी पतेरापाली पहुंचा और इस तरह की घटना घट गई।
राधे लाल सिन्हा हाथी भगाओ फ़सल बचाओ समिति सिरपुर के मुताबिक रात्रि में शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाने के कारण इस वक्त परिजन पोस्टमार्टम का इंतजार कर रहे हैं। समाचार लिखते वक्त सुबह के आठ बजे हैं और अभी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। वन विभाग ने परिवार को मिलने वाली सहायता राशि 25 हजार जारी कर दी है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!