क्राइम

5 लाख के हीरे संग 4 आरोपी गिरफ्तार

[ महासमुन्द। देवभोग के काला हीरा का तस्करी करने वाले 4 तस्करों 5 लाख के 6 नग हीरे के साथ बसना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बसना पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बसना, सरायपाली, सांकरा, भवरपुर, बलौदा क्षेत्र में भारी मात्रा में बहुमूल्य रत्न हीरा का अवैध व्यापार किया जा रहा हैै। दूसरे राज्य ओडिशा क्षेत्र से अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य रत्न हीरा लाकर महासमुन्द, बसना, सरायपाली, सांकरा में खपाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक को सूचना गंभीरता से लेते हूुये समस्त थाना, चौकी प्रभारियों व सायबर सेल महासमुन्द टीम को ऐसे लोगो को पहचान करने व गोरख धंधे में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को 22 को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िसा क्षेत्र से होकर दो व्यक्ति बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे को लेकर मोटर सायकल से बसना आने वाले है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम, थाना बसना पुलिस की टीम को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर संयुक्त टीम के द्वारा मुखबीर के निशानदेही पर सूचना अनुसार सोहन साहनी ज्वेलर्स दुकान बसना के पास पहुचे। जहां 4 संदिग्ध व्यक्ति दिखे जिन्हें पूछताछ के लिए रोकने पर वे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे मौके पर घेराबंदी करके पकडा गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम दयानिधि दास पिता जोगेश्वर दास उम्र 70 वर्ष साकिन कपसाखुटा थाना बसना, हितेश उर्फ भुनेश्वर भोई पिता धुबा भोई उम्र 47 वर्ष साकिन कुटका थाना जगदलपुर जिला बरगड, ओडिशा, शंकर मैहेर पिता रंजित मैहेर उम्र 37 वर्ष साकिन सल्डीही थाना सरायपाली, अंजुमन ताण्डी पिता स्व. विरेन्द्र कुमार ताण्डी उम्र 30 वर्ष साकिन विरेन्द्र नगर, सांकरा, महासमुन्द का रहने वाला बताया गया। पूछताछ में आरोपी दयानिधि दास के पास रखे काला रंग का छोटा बैग (हैण्ड बैग) की तलाशी लेने पर बैग के अंदर झिल्ली में रखे छोटे-बडे टुकडे तीन नग बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा एवं छोटे-बडे टुकडे तीन नग बहुमूल्य खनिज रत्न हीरा जैसे 5 लाख कीमती बरामद किया गया।
पुलिस ने आगे जानकारी दीगर राज्य ओडिश, जगदलपुर क्षेत्रों से बहुमूल्य अलेक्जेंडर काला हीरा व बहुमूल्य रत्न हीरा को लाकर महासमुन्द जिले के बसना क्षेत्र में ग्राहक की तलाश में आना बताया, पूर्व में इस प्रकार हीरे का तस्करी करना बताये जिसके संबंध विस्तृत पूछताछ की जा रही है। हीरा गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के पायलीखण्ड खदान एवं ओडिशा कुछ क्षेत्रों से उत्खनन किया जाता है जिसे चोरी कर लोगों द्वारा बेचा जाता है। जिसकी मुम्बई व सूरत के मार्केट में बहुत डिमाॅड होती है और इसे तराशने के बाद इसकी कीमत और भी कई गुना कीमत बढ जाती है। आरोपी के विरूध्द थाना बसना में धारा 102 जौ.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक लेख राम ठाकुर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, ASI दुलार सिंह यादव आर0 पीयूष शर्मा, शुभम पाण्डेय, रवि, यादव, संदीप भोई, देव कोसरिया, ललित यादव, हेमन्त नायक, त्रिनाथ प्रधान, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल के द्वारा की गई है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!