दंतैल ने फिर ली एक महिला की जान, दो ने भागकर बचाई जान

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम धरमपुर से प्रेम सागर लोहार अपनी पत्नी बिसाहिन बाई लोहार 40 वर्ष एवं भांजी कु.खुशबू को मोटरसाइकिल में बैठा कर बिजराडीह की ओर जा रहा था बताते हैं कि उस समय रात्रि के 3 से 4 बजे का समय रहा होगा उसी दरमियान रास्ते में दो हाथी से इनका सामना हो गया दहशत में आकर घटनास्थल पर अपनी वाहन रोका तभी एक हाथी ने प्रेम सागर की पत्नी दिशाहीन बाई को अपनी चपेट में ले लिया। यह क्षेत्र वन विभाग केे कक्ष क्रमांक 89,90 का है तीनों मोटरसाइकिल सवार रोजगार गारंटी के तहत चल रहे तालाब गहरीकरण कार्य किए जाने के सिलसिले में निकले थे इसी दौरान घटना घटित हुई।
यहां पदस्थ डिप्टी रेंजर कमल नारायण नामदेव ने बताया कि घटना की जानकारी तत्काल मिल गई थी क्योंकि महासमुंद एवं बागबाहरा का वन विभाग अमला हाथी से बचाव को लेकर सतत सर्च कर रहा है। खबर मिलते ही वन विभाग हरकत में आया तथा पीड़ित परिवार को उप वन मंडल अधिकारी शिव शंकर नाविक एवं परिक्षेत्र अधिकारी विकास चंद्राकर के द्वारा पीड़ित परिवार को 25 हजार सहायता राशि प्रदान की गई है। घटना की संपूर्ण जानकारी पुलिस विभाग को दी जा चुकी है। मृतका का पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया जाएगा घटना इतनी दर्दनाक थी कि मृतका का शव देखकर पहचाना मुस्किल हो गया था। वही इस हृदय विदारक घटना पर क्षेत्र के हाथी भगाओ फसल बचाव के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने गहरा दुख व्यक्त किया है, साथ ही राधे लाल सिन्हा ने कहा है कि वन विभाग हाथी के नाम पर गंभीर नहीं है और हाथी गस्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं।