महासमुंद टाइम्ससामाजिक

दीप जलाकर दिवंगत कोरोना योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

महासमुन्द। दीप जलाकर दिवंगत कोरोना योद्धाओं को श्रद्धांजलि, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा विकासखंड महासमुंद द्वारा डॉक्टर, नर्स ,पुलिस, शिक्षक, पत्रकार,बैंक, रेलवे, पंचायत, लिपिक व अन्य समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी जिनका कोरोना महामारी में सेवा देते हुए दुखद निधन हो गया था उन्हें 1 जून रात्रि 8 बजे दीपक जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि का यह कार्यक्रम संपूर्ण छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में किया गया जिसमें महासमुंद ब्लॉक छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों ने दीपक जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विकासखंड अध्यक्ष राजेश साहू सचिव लक्ष्मण दास मानिकपुरी,कोषाध्यक्ष राधे पटेल, प्रांतीय पदाधिकारी शोभा सिंह देव,अर्चना तिवारी, पूर्णिमा मानिकपुरी जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी,जिला सचिव नंदकुमार साहू, आशीष साहू, ईश्वरी साहू मंजू चंद्राकर, आशीष देवांगन,यशोदा वर्मा, तुलेंद्र सागर खेमीन साहू, जागेश्वर सिन्हा, भावना पांडव महेश ध्रुव, मानिक साहू, सत्य प्रकाश साय, मारकंडेय,द्रोपति दीवान, मोहन साहू,मंजू साहू,विजय तिवारी एवम समस्त शिक्षकों दीप जलाकर सहभागिता दी ,साथ ही शिक्षकों को फ्रंट लाइन वर्कर मान्यता देकर 50 लाख का बीमा कवर देने की मांग की। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आशीष साहू ने कहा कि सरकारों को नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल कर ऐसे कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता देनी चाहिए जो इस संकट काल में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!