राजनीति

भाजपा मौत पर राजनीति ना करे-डॉ रश्मि चंद्रकार

महासमुन्द। जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद जो माँ व पांच बेटियो की सामूहिक आत्महत्या हुई है स्वयं मृतकों के गांव बेमचा ग्राम की रहने वाली हैं ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का जांच दल मृतक के परिजनों से जानकारी लेने जब ग्राम बेमचा पहुंचकर जानकारी ले रहा था, तभी उनके सवालों को सुनकर ग्राम के अनेक ग्राम वासियों ने जांच दल के सामने ही नारेबाजी कर दी और उन्हें निष्पक्ष जांच के लिए कहा डॉक्टर रश्मि ने बताया कि भाजपा मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त ना करते हुए अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का कार्य लाशों पर कर रही है एवं मुद्दे से भटका कर इसे केवल शराब का मुद्दा बता रही है जबकि मृतक महिला का पति व पांच बेटियों का पिता पुलिस की गिरफ्त में है और इसकी प्रशासनिक जांच जारी है मृतकों के प्रति पूरा गांव एवं मेरे सहित कांग्रेस पार्टी संवेदना के साथ सही तथ्यों के लिए जुटा है, उस समय भाजपा नेताओं के द्वारा सिर्फ-शराब को इंगित कर इसे राजनीतिक हवा देने का कार्य कर रही है, जबकि हम सब राजनीतिक दलों के साथ ग्राम वासियों का फर्ज है कि प्रशासनिक स्तर पर हो रही जांच एवं कार्यवाही में सहयोग देवें, जिससे कि मृतकों की आत्मा के साथ न्याय हो सके। डॉ रश्मि चंद्राकर ने उक्त मुद्दे पर यह भी बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रहा था दोनों पति पत्नी रोजमर्रा का कार्य किया करते थे गिरफ्तार व्यक्ति नशा करता था लेकिन उसके केवल नशे मात्र से पूरा परिवार इतना बड़ा कदम उठा लेगा यह केवल एकमात्र कारण हो संभव नहीं है प्रशासनिक स्तर पर पुलिस के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं उस समय केवल अपनी ओछीराजनीति को चमकाने के लिए भाजपा द्वारा केवल शासन प्रशासन को बदनाम करने के लिए एवं जांच को प्रभावित करने के लिए केवल शराब का मुद्दा बता कर आत्महत्या की जांच में जो बाधा डाली जा रही है वह उचित नहीं है भाजपा ने 15 साल तक जो शराब परोसी है और 15 साल के कुशासन के बाद आज शराब पर राजनीति शोभा नही देती । बेमचा की इस घटना पर स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने का सज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं और समस्त जन भी इतने बड़े घटना पर निष्पक्ष जांच की मांग चाहती है इस पर अपनी बात को मनवाना भाजपा को शोभा नही देता ।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!