नपा उपाध्यक्ष सहित कांग्रेसियों ने किया रक्त दान

महासमुन्द। विश्व रक्त दान दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला चिकित्सालय में अपने समर्थकों के साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर ने रक्त दान किया व इस कार्य में समस्त नगर वासियो को इस सेवा कार्य में सहभागी बनकर अपने रक्त का दान कर मुसीबत में आए लोगो के जीवन रक्षा करने का अनुपम संकल्प लेने की बात दोहराईl उपाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने रक्त दान को जीवन रक्षा का महत्व पूर्ण भाग बताते हुए लोगो से इस कार्य में सहभागी बनने के लिए आगे आने की अपील कीl इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ (कांग्रेस) के पदाधिकारी प्रदीप चंद्राकर व अन्य लोगो ने अपने रक्त का दान दिया। उक्त कार्यक्रम में श्री चंद्राकर के पालिका पार्षद निखिलकांत साहू एन एस यू आई जिलाध्यक्ष शहबाज राजवानी, जय पवार, राजेन्द्र कौशिक, शुभम भोई आदि अनेक लोग उपस्थित थे l