क्राइम

नक्सली क्षेत्र से गांजा की तस्करी करने वाले दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस की आंख में धुल झोकने वाहन में क्या रखा था जानने के लिए पढ़े…

महासमुन्द। उड़ीसा के नक्सली क्षेत्र से अवैध रूप से गांजी की तस्करी करने वाले दो उत्तर प्रदेश के अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को जिला पुलिस के कामोखान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले में अब तक की गांजा पर सबसे बड़ी कार्रवाई है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़ी सभी तस्करों की पतासाजी में लगी हुई है।


आज स्थानीय कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोमाखान पुलिस मुखबीर की सूचना अनुसार टेमरी नाका के पास वाहनों की तलाशी ले रहे थ तभी खरियार रोड़ उड़ीसा की ओर से एक टाटा कम्पनी की ट्रक यूपी पासिंग की यूपी8आई सीटी 3412 पहुंची जिसमें कटहल भरा हुआ था। पुलिस ने वाहन की जांच की और वाहन में सवार देवेन्द्र सिंह पिता रमेश चन्द्र सिंह हीरपुर जिला अलीगढ़ और गुड्डू पिता बलवीर सिंह बाढोना जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी से वाहन में भरे कटहल को कहां ले जा रहे हो कह कर पूछताछ कि तब वाहन में सवार दोनों तस्करों ने पुलिस को बताया कि वाहन में भरे कटहल को दिल्ली उत्तर प्रदेश ले जा रहे है। पुलिस को ड्राईवरों के बयान पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई जिसमें जिले में अब तक की सबसे बड़ी गांजे की खेप 11 क्विंटल गांजा जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही हैं।
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के गांजा तस्कर जो अलीगढ़ के रहने वाले है। इन्हें अलीगढ़ के एक व्यक्ति पवन बनिया हैं जो दोनों आरोपियों को उड़ीसा के नक्सली क्षेत्र बडग़ढ़ भेजा जहां से आरोपियों की वाहन को कोई दूसरा व्यक्ति लेकर गया और 11 क्विंटल गांजा कटहल के साथ भरकर इन्हें लाकर दिया। पुलिस के बयान से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उड़ीसा क्षेत्र के नक्सली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गांजा की तस्करी कर रहें है। बहरहाल पुलिस ने मामले को तफतीश में लेकर आरोपियों से बयान पर आगे की कार्रवाई कर इस गांजा की तस्करी में जुड़े अन्य लोगों के जानकारी इकट्ठा करने में लगी है। उक्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सिध्देश्वर प्रताप सिंह, रनसाय मिरी, नरेन्द्र साहू, कुलेश्वर साहू, कृष्ण पेटल, गणेश्वर ठाकुर, योगेश धु्रव, सेवाराम धु्रव, संतोष सांवरा, जुनेद खान शामिल थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!