राजनीति

केन्द्र की राशि राज्य सरकार से विधायक के प्रयास से आये है, नपाध्यक्ष के प्रयास से कुछ नहीं मिला, नगर विकास के लिए कोई पत्र लिखा हो तो सार्वजनिक करें नपाध्यक्ष-कृष्णा चन्द्राकर

 महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा शहर में चहुंमुखी विकास कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों के बावजूद विधायक श्री चंद्राकर के ढाई साल के कार्यकाल में करोड़ों के विकास कराए गए हैं। वर्तमान में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से नगरपालिका महासमुंद को विकास कार्यों के लिए 21 करोड़ की राशि विभिन्न मदों में उपलब्ध कराई गई है। नगर में हो रहे विकास कार्यों को विपक्षी पार्टी के लोग पचा नहीं पा रहे हैं और उलजुलूल बयानबाजी कर रहे हैं।

प्रेसवार्ता में नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग सहित पार्षदों व एल्डरमैनों ने नपाध्यक्ष व भाजपा पार्षदों को आइना दिखाते हुए कहा कि प्रदेश में काबिज प्रदेश सरकार व संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर द्वारा बिना भेदभाव के शहर में विकास कराया जा रहा है। अगर भेदभाव करना ही होता तो 21 करोड़ रूपए की राशि नगरपालिका के पास नहीं होती। बावजूद इसके नपाध्यक्ष फंड नहीं होने का घड़ियाली आंसू बहाकर शहर की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने नपाध्यक्ष के उस बयान को हास्यपद बताया है कि जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार से विकास के लिए महासमुंद नगरपालिका को राशि मुहैया की गई है। नपाध्यक्ष को जरा भी ज्ञान रहता तो इस तरह का बयान नहीं देते। अगर केंद्र सरकार से राशि आई है तो इसका पत्र का खुलासा करें या केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी दे। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद ही संबंधित निकायों को राशि जारी की जाती है। उन्होंने नपाध्यक्ष के उस बयान पर ऐतराज जताया है कि शहर में सिर्फ कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विकास कराया जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि विधायक श्री चंद्राकर द्वारा दलगत राजनीति से उपर उठकर काम किया जा रहा है। शहर के वार्डों में विकास के लिए जिन वार्डों के लिए एक करोड़ 55 लाख की राशि की मांग विभागीय मंत्री से की गई है उसमें भाजपा के पार्षदों का वार्ड 9 व 25 भी शामिल हैं। जहां नागरिकों की मांग अनुसार विकास के लिए लाखों रूपए की राशि की मांग की गई है। नपा उपाध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक श्री चंद्राकर द्वारा शहर में विकास कार्यों के लिए अपने विधायक निधि से एक करोड़ 38 लाख 50 हजार रूपए की राशि भी प्रदान की गई है। जिसमें मोती गार्डन के लिए गेट निर्माण एवं बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 8 लाख, कर्मा माता भवन के सामने साहू समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख, पीईटी-पीएमटी कोचिंग के लिए पुस्तकों के क्रय के लिए साढ़े 9 लाख, कुर्मी समाज भवन के लिए दस लाख, पटेल समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए दस लाख, एसडीएम कार्यालय में आमजनों के बैठने के लिए शेड निर्माण ढाई लाख, नगरपालिका महासमुंद के लिए मोटरयुक्त स्प्रे मशीन क्रय के लिए छह लाख, वार्ड नंबर दो में राठौर आटा चक्की के पीछे ईमलीभाठा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख, वार्ड नंबर 4 में मजार के सामने मुस्लिम समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रूपए, वार्ड नंबर पांच में रंगमंच निर्माण के लिए दो लाख, वार्ड नंबर 11 में काली मंदिर के सामने तालाब के पास शेड निर्माण के लिए तीन लाख, वार्ड नंबर 13 में गुरूद्वारा के पीछे गुजराती समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख, जगन्नाथी शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए तीन लाख, वार्ड 16 त्रिमूर्ति काॅलोनी में गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए तीन लाख रूपए, सितला मंदिर के पास तालाबपारा में सामुदायिक भवन के लिए चार लाख रूपए, वार्ड नंबर 17 में ढीमर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए, वार्ड नंबर 18 में गुडरूपारा तालाब में पचरी निर्माण के लिए दो लाख रूपए, वार्ड नंबर 23 में पिटियाझर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए, वार्ड नंबर 26 में सांस्कृतिक भवन के बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए पांच लाख रूपए, वार्ड नंबर 27 में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख, वार्ड नंबर 29 में लाॅन टेनिस कोट निर्माण के लिए साढ़े सात लाख रूपए की राशि देने के साथ ही कई विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से राज्य शासन की नरूवा गरूवा और बाड़ी योजना के तहत गौठान निर्माण के लिए 32.22 लाख की स्वीकृति कराई गई है। जिसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। इसी तरह भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन के लिए व मांगलिक भवन के लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए तथा कौशिक कॉलोनी में सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए 54 लाख की राशि स्वीकृत कराई गई है। गोधन योजना के तहत भी हितग्राहियों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। मोर जमीन मोर मकान के तहत नगरपालिका को 997.28 लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराई गई है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!