भाजपा शासन में चिटफंड कंपनियों ने जनता के अरबों रुपए का किया गोलमाल-राशि महिलांग
महासमुन्द। नगर पालिका परिषद की नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग ने बयान जारी कर कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय पूरे प्रदेश में पैर पसारी चिट फंड कंपनी पीएसीएल के एम डी सुखदेव सिंह की गिरफ्तारी कर हजारों लोगों के करोड़ो रुपयो की वापसी का मार्ग प्रशस्त किया है। जिसका श्रेय प्रदेश की भूपेश सरकार की जनमानस के हितों प्रति संवेदनशील व सजग नीतियों के चलते हुआ, पूर्व की भाजपा सरकार ने इन कंपनियों को प्रदेश में खुली छूट देकर उनको प्रदेश वासियो से लूटने का अवसर दिया था जो विभिन्न लुभावनी योजनाओ का लालच देकर प्रदेश वासियो को करोड़ो रुपयो का चूना देकर प्रदेश से पलायन कर गई। उक्त बातें विज्ञप्ति में प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव, नेता प्रतिपक्ष पार्षद राशि महिलांग ने कही l श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की सरकार के जनमानस के प्रति सजग शील नीतियों के चलते चिट फंड कंपनी का एम डी पुलिस के शिकंजे में आया। पूर्व की भाजपा सरकार ने ऐसी धोखा-धड़ी करने वाली कंपनियों को प्रदेश में अपने पैर मजबूत करने के लिए खुली छूट दे रखी थी। इन कंपनियों ने लोक लुभावने वेतन और सुविधाओं का मायाजाल देकर अनेक शिक्षित युवाओ को अपना एजेंट बनाकर पूरे प्रदेश वासियो को आकर्षक नीतियों का हवाला देकर प्रदेश वासियो को करोड़ो रुपयो का चूना लगाकर प्रदेश से यह कंपनी पलायन कर गई। इन फर्जी कंपनियों को उत्साह वर्धन के लिए..पूर्व भाजपा सरकार के मंत्री इन कंपनियों के प्रचार प्रसार में फीता काटते भी नजर आए और प्रदेश के लोगो को करोड़ो रुपयो का चूना लगाकर जब कंपनी इस प्रदेश से पलायन कर गई तो सरकार ने कार्यवाही की रस्म को पूरा करते हुए हजारो शिक्षित बेरोजगारों को जेल के सलाखों के पीछे डालकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जो निंदनीय है l इन फर्जी चिटफण्ड कंपनियों पर लगाम कसने प्रदेश सरकार ने पूर्व में ही निर्देश दिए थे। विगत दिनों ऐसी फर्जी कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए प्रदेश के मुखिया श्री बघेल ने जिला स्तर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित बड़े अधिकारियों की समिति का गठन किया है जो जिला स्तर पर निवेशकों और स्थानीय लोगो से फ़र्ज़ी चिट फंड कंपनी पर कार्यवाही व उसकी संपत्ति की जानकारी से लेकर वसूली की कार्यवाही की समय सीमा की बैठक पर समीक्षा करेगी जो सरकार का इन फर्जी कंपनियों पर शिकंजा कसने की नीति व जन संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है l श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की प्रदेश में अब तक 187 अनियमित चिट फंड कंपनियों के विरुद्ध 427 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है। जिनमे से 265 प्रकरण न्यायलय में विचाराधीन है और अब तक इन चिट फंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क कर 9 करोड़ 32 लाख रुपयो की वसूली की गई 17 हजार 322 निवेशकों के 7 करोड़ 86 लाख रुपये वापस किए जा चुके है जो प्रदेश सरकार की उपलब्धि को दर्शाता है l