क्राइम
नदी के रास्ते 17 लाख 60 हजार के गांजा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्ता
पुलिस अधीक्षक द्व्यिांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की रात्रि में जोंक नदी के रास्ते अवैध गांजा का परिवहन होने वाला है। सूचना पर सायबर सेल एवं चैकी बुंदेली की पुलिस टीम बना कर जोंक नदीं के किनारे पहुंच गये। तस्कर रात्रि में फिल्मी स्टाईल में पहुंचे और बड़ी आसानी से गांजा नदी के रास्ते पार कर गये। जिसका पहले से जिला पुलिस की टीम इंतजार कर रही थी। तस्करों ने जैसे ही गांजा डम्प किया। पुलिस ने चारों तरफ से आरोपियों को घेर कर गिरफ्तार करने लगे। रात्रि का समय होने की वजह से पुलिस से चुक हुई और तस्करी करने वाले कुछ आरोपी घटना स्थल से फरार हो गये लेकिन पुलिस ने गांजा तस्करी करने वालों में एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर देवलाल बरिहा पिता जेहरू बरिहा उम्र 35 वर्ष ग्राम लिलेसर चैकी बुंदेली थाना तेन्दूकोना से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि घटना स्थल से फरार आरोपियों के बारे में अभी खुलासा नहीं किया जा सकता है। जिला पुलिस उनकी तलाश में लगी है, इस गांजा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार लिया जायेगा। पुलिस ने गिरफ्तार देवलाल बरिहा के पास से 88 किलो गांजा जिसकी कीमत 17 लाख 60 हजार बरामद कर आगे की कार्रवाई कर रही है।