राजनीति
नियंत्रक महालेखाकार (CAG) की रिपोर्ट पर कांग्रेस सरकार पर वित्त सबंधी भ्र्ष्टाचार आरोप लगाने में अक्षम सिद्ध हुए भाजपाई-राशि महिलांग
श्रीमती महिलांग ने कहा कि हाल में ही प्रस्तुत नियंत्रक महालेखाकार की रिपोर्ट में प्रदेश सरकार के खिलाफ एक भी वित्त सबंधी मामलों में गड़बड़ी नही मिली जबकि पिछले 15 साल के भाजपा सरकार पर वित्त संबंधी अनेक मामले प्रमाणित हुए थे जो दोनो सरकार के कार्य शैली के अंतर को प्रदर्शित करते है वर्तमान कांग्रेस सरकार ईमानदार व पारदर्शी सरकार देने के लिए जनप्रतिबद्ध है l श्रीमति महिलांग ने आगे कहाँ की भाजपाई राज्य पर कर्ज के बोझ बढ़ने का रोना रो रहे है लेकिन वे यह भूल गए कि सरकार स्वयं कर्ज लेकर प्रदेश के अन्नदाता किसानों को कर्जमुक्त कर आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदमो से उन्हें बचा लिया, जो पूर्व की भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में ऐसी घटना घटी थी l बघेल सरकार ने कर्ज लेकर विभिन्न योजनाओं के सफल संचालन से राज्य के आम आदमी के जीवन मे खुशहाली के द्वार खोले धान के समर्थन मूल्य में खरीदने से लेकर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों की सहायता भी की l लघु वनोपज खरीद कर आदिवासी समाज को सशक्त बनाया l
श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि भाजपाई राज्य की जीडीपी(GDP) पर बयान बाज़ी कर रहे है जबकि उन्हें देश की जीडीपी (GDP) से छत्तीसगढ़ राज्य की जीडीपी का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए तब यह अंतर साफ प्रतीत होगा कि मोदी राज्य में देश की जीडीपी ऋणात्मक हो रही है और छत्तीसगढ़ की जीडीपी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है l श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि भाजपाई CAG की रिपोर्ट का या तो तथ्यात्मक विश्लेषण नही कर पाए या CAG की रिपोर्ट के तथ्य भाजपा नेताओं के पल्ले नही पड़े l भाजपा नेता आरोप लगा रहे है कि राज्य के कुल राजस्व आय का 53% हिस्सा केंद्र का है जबकि वे इस तथ्य को भूल गए कि देश मे GST लागू होने के बाद राज्यो को मिलने वाले कुल टैक्स का बड़ा हिस्सा केंद्र के पास जाता है केंद्र उसको राज्यो में क्षतिपूर्ति के साथ वापस करता है यह छत्तीसगढ़ ही नही देश के सभी राज्यो में होता है l इन तथ्यों को नकार कर भाजपाई केवल मोदी सरकार की प्रसंशा में व्यस्त है l