संसदीय सचिव के सफाई अभियान में हॉस्पिटल स्टॉफ के साथ नागरिकों ने दी अपनी सहभागिता
महासमुन्द। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में सफाई अभियान के तहत लगातार दूसरे सप्ताह आज रविवार को जिला चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्य में डॉक्टर, नर्स तथा हॉस्पिटल स्टॉफ के साथ स्काउट गाइड के पदाधिकारियों व नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी।
रविवार को जिला चिकित्सालय परिसर में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के आह्वान पर डॉक्टरों, नर्स, स्काउट गाइड के पदाधिकारियों व नागरिकों सहित सफाईकर्मियों ने श्रमदान कर साफ सफाई की। आयुष विंग आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा केंद्र की ओर जााने के रास्ते को समतल किया गया। यहां कुछ जगहों पर गड्ढे में भरे बरसाती पानी को पाटा गया। इसी तरह मर्चुरी परिसर में भी सफाई अभियान चलाया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सफाई अभियान में सहयोग के लिए आभार जताते कहा कि लोगों को साफ-सफाई के प्रति अपनी सोच को बदलना चाहिए। सभी को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसका निर्वाह करना चाहिए। स्वच्छता के प्रति लोगों की सोच अपने घर की सफाई तक सीमित नहीं होनी चाहिए। हम जिस समाज में रहते है उसको भी साफ-सुथरा रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। पूर्व पार्षद संजय शर्मा ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, संजय शर्मा, डॉ नागेश्वर राव, डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ घनश्याम साहू, डॉ शकुंतला बरिहा, डॉ निखिल गोस्वामी, राजू चंद्राकर, आवेज खान, कमल लुनिया, एतराम साहू, तुलेंद्र सागर, लता वैष्णव, मधु शर्मा, कौशलेंद्र वैष्णव, मोहम्मद इमरान कुरैशी, रवि कुमार ठाकुर, दीपक साहू, मोहम्मद तफरेज, मो मंसूर, बिट्टू साहू, शरीफ अली, अजय मानिकपुरी, वकार अली, मानिक साहू सहित चिकित्सालय के विभिन्न विभागों के शाखा प्रभारी, स्टॉफ नर्स तथा अन्य विभागीय कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज की।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सफाई अभियान के दौरान सफाईकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया। सफाई अभियान में सफाईकर्मियों की सहभागिता हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में हिम्मत के साथ सफाई के काम को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, जिससे उनमें उत्साह का संचार है।