महासमुन्द। जिले के पटेवा, तुमगांव थाने में निवेशकों का लाखों रुपए के धोखाधड़ी करने वाले बी एन गोल्ड कम्पनी के डायरेक्टर को पटेवा पुलिस ने भिंडी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। चिट फंड कंपनी के रास्ते भोली भाली जनता का लाखों रुपए का घोटाला करने वाले विपिन यादव पिता अभिलाष 40 साल भिंड मध्यप्रदेश निवासी के खिलाफ भादवि की धारा 420, 30, चिट फंड परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 की धारा 3,4,5,6 एवं छत्तीसगढ़ के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 3,4,5, 10 की कार्रवाई की जाएगी। पूरे छत्तीसगढ़ में 187 चिट फंड कंपनियों के खिलाफ 427 मामले दर्ज है जिसमें 10 मामले दर्ज किए गए है। महासमुन्द जिले के विभिन्न थानों में पल्स एग्रो, बी एन गोल्ड, साई प्रकाश, नव भारत प्लांटेशन, आरोग्य धनवर्षा, फ्यूचर गोल्ड इंडिया लिमिटेड जैसे चिट फंड कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में प्रदेश के चिट फंड कंपनी जो निवेशकों का करोड़ो रुपए का घोटाला कर फरार हो गए हैं उन पर दंडात्मक कार्रवाई कर निवेशकों को उनकी राशि देने का वादा किया था। प्रदेश सरकार के उसी वादे पर पूरे प्रदेश में चिट फंड कंपनियों के मालिकों की धरपकड़ जोर सोर से पुलिस कर रही है।