सामाजिक
संजय कानन में 14 लाख की लागत से बनेगा खनिज पाठशाला, संसदीय सचिव ने किया भूमिपूजन
सर्वप्रथम पूजा-अर्चना पश्चात मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने खनिज पाठशाला निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि यहां खनिज पाठशाला निर्माण होने से खनिज संसाधनों की प्रदर्शनी से आमजन रूबरू हो सकेंगे। संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर और ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में आते हैं। जिन्हें यहां खनिज संसाधनों के बारे में जानकारी सुलभ हो सकेगी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल के दौरान डीएमएफ फंड का किस तरह से उपयोग होता रहा है यह बात किसी से छिपी नहीं है। अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से डीएमएफ फंड का सदुपयोग हो रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप नीलम लिलाधार, पप्पू साहू, भुनेशवर साहू, कन्हैया चंद्राकर, सोनिया निहाल, उमा धिवर, चंपा चंद्राकर, ममता चंद्राकर, रेखराम आडील, मनोज चंद्राकर, ललिता कुरे आदि मौजूद थे।