सामाजिक

डॉ. विमल चोपड़ा को पार्टी से निष्कासित करने सतनामी समाज ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

महासमुन्द। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा भाजपा के जिलाध्यक्ष रुपकुमारी चौधरी को ज्ञापन सौंपकर डां विमल चोपड़ा व अन्य नेताओं के द्वारा सतनामी समाज से लिखित माफीनामा मंगवाने तथा पार्टी से निष्कासन करने की मांग किया है। ज्ञापन में उल्लेख करते हुए बताया गया है।  31 अगस्त  को डुमरपाली (ढांक) नेशनल हाई-वे पर आल्हाराम बरिहा के आत्महत्या मामले में उचित कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र के सभी समाज के लोगों के द्वारा चक्काजाम किया गया था। परंतु भारतीय जनता पार्टी के डां विमल चोपड़ा पूर्व विधायक महासमुंद व अन्य बीजेपी नेताओं द्वारा अगुवाई करते हुए उक्त चक्काजाम को राजनीति रुप देकर अपने खास आदमी योगेश ठाकुर से हस्ताक्षर कराके 11 राजनीतिक मांग जनता के संज्ञान के बिना रखकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके 12 बिंदु पर गुडेलाभाठा के ढेलवा पहाड़ को असामाजिक तत्वों से छुड़ाने की बात लिखा गया है। जबकि गुडेलाभाठा के पहाड़ पर सतनामी समाज द्वारा ग्राम विकास समिति व महिला समिति के बैठक में लिए गए लिखित आम सहमति से ही 10-12 साल पहले जैतखाम स्थापित किया गया है। जिसमें गांव के सभी समाज के लोग गुरु बालकदास जयंती पर सहयोग राशि भी दिये थे।आज भी वहां ग्राम पंचायत व ग्रामवासियों के बीच किसी प्रकार की मनमुटाव नहीं है। बल्कि इस वर्ष अष्टमी के दिन सभी लोग मिलजुलकर बालकदास जयंती मनाये है जिसमें विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा सामाजिक भवन व सीसी रोड के लिए घोषणा किया गया।इस सबके बावजूद डां विमल चोपड़ा द्वारा दो जातियों व सर्व समाज को आपस में लड़ाने के लिए गलत राजनीति कर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। वहीं समाज को ‘असामाजिक तत्व’ से संबोधित कराना समाज को अपमान करने की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। उक्त नेताओं पर यदि संतुष्टिजनक कार्यवाही नही होती है तो उक्त नेताओ के साथ साथ भाजपा का भी राजनीतिक बहिष्कार किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष डॉ विजय चतुर्वेदी जी, तेजराम चौलिक जिला कार्यकारिणी सदस्य,धनेश गायकवाड पूर्व जनपद सदस्य, तरुण व्यवहार बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष, देवेन्द्र राय ब्लाक उपाध्यक्ष,किशन कोसरिया झलप परिक्षेत्र अध्यक्ष, तुकाराम कोशले, आत्माराम मारकांडेय उपस्थित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!