क्राइम
रात 10 बजे तक तेंदुकोना थाना में ग्रामीणों का हंगामा…क्या था पूरा मामला…जानने के लिए पढ़िए..
महासमुन्द जिले के थाना क्षेत्र तेंदुकोना के शिकारीपाली में कल दोपहर दो बजे गणेश विसर्जन करने के लिए ग्रामीण बाजेगाजे के साथ नाचते गाते निकले थे। गणेश समिति की मंडली विश्राम बघेल, विश्वनाथ बघेल के घर सामने निकल रही थी। वहीं गांव के कुछ युवा नाचने लगे। इसी बीच आरोपी विश्राम बघेल, विश्वनाथ बघेल और आदित्य बघेल, अपने घर से 4 तलवार और दो हांकी की स्टीक हांथ में लेकर नाच रहे महिला पुरूषों के साथ गाली गलौच करते हुए आरोपी उन्हें तलवार और हांकी स्टीक लेकर दौडाऩे लगे। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी का गांव में गुड्डा राज चलता है, पूरे गांव में आरोपियों का आतंक है, बातबात पर तलवार निकाल लेना आम बात हो गई है। ग्रामीण इसकी शिकायत कई बार पुलिस से कर चुके हैं लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। आरोपियों पर कार्रवाई ना करते हुए पुलिस उनको संरक्षण देकर आरोपियों का हौसला बढ़ा रही है।
ग्रामीण युवाओं को कहना है कि आरोपी कि आरोपी का आतंक लगातार बढ़ते चला जा रहा है। कल गणेश विसर्जन के वक्त आरोपियों ने तलवार स्टीक के साथ ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिस वजह से ग्राम के महिलाएं पुरूष भयभीय है। आरोपियों ने तलवार और हांकी स्टीक से गणेश विसर्जन में लगे वाहन और साउंड बाक्स को क्षत्रि ग्रस्त किया है। शिकायत करने के बाद भी तेंदुकोना थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुकोना थाना प्रभारी को तत्काल स्थानांतरित किया जाये। पुलिस प्रशासन का कहना है कि गांव के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते यह घटना घटित हुई है। ग्राम के कुछ युवाओं का आरोपी विश्राम बघेल, विश्वनाथ बघेल, आदित्य बघेल के साथ पूर्व में भी विवाद हुआ है। जिस विवाद का मामला थाने में दर्ज है। गणेश विसर्जन के बाद आरोपी की गिरफ्तार की मांग को लेकर ग्रामीण पहुंचे थे और तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के सामने चक्का जाम कर दिया गया। पुलिस ने ग्रामीणों के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। तेंदुकोना पुलिस ने ग्रामीणों को तलवार दिखाकर डराने धमकाने का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को आधीरात को गिरफ्तार लिया है।