जंगल में एफडीसी अफसरों की दबिश, बोल्डर पत्थरों से भरा हाइवा जब्त
0 वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 853 में अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई
0 जब्त वाहन राजसात करने की कार्रवाई, सोमवार को न्यायालय में पेश होगा चालान
0 तुमगांव के कारोबारी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध
महासमुंद। वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 853 में बोल्डर पत्थर के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एफडीसी अधिकारियों की टीम ने मौके पर दबिश देकर बोल्डर पत्थर से भरे एक हाइवा वाहन को जब्त किया है। वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में तुमगांव निवासी गणेश राम साहू के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के तुमगांव क्षेत्र के उलट कोडार व लोहारडीह बस्ती के मध्य वन विकास निगम (एफडीसी) के कक्ष क्रमांक 853 में बोल्डर पत्थर का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए निगम के बार नयापारा परियोजना मंडल के मंडल प्रबंधक शशिकुमार के नेतृत्व में रेंजर मोहनलाल सोनकर, रेंजर ऋषि चंद शर्मा, डिप्टी रेंजर लोकेश साहू, डिप्टी रेंजर आशीष कुमार खुमरी तथा करीब 10 फारेस्ट गार्डों की टीम ने 3 अक्टूबर को सुबह मौके पर दबिश दी। जहां बोल्डर पत्थर का अवैध उत्खनन कर हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 06 – जी, टी 6941 में भरकर ले जाया जा रहा था। मौके पर व वाहन में मौजूद मजदूरों ने निगम अधिकारियों को बताया कि वे गणेश राम साहू तुमगांव निवासी के लेबर हैं और उन्हीं के कहने पर यहां से पत्थर उत्खनन कर ले जा रहे हैं, वाहन भी उन्हीं का है। वन विकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि कक्ष क्रमांक- 853 में अवैध उत्खनन व अवैध परिवहन के मामले में आरोपी गणेश राम साहू तुमगांव निवासी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1929 की धारा 26 (छ) सहित भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। बोल्डर पत्थर से भरे उक्त वाहन को जब्त कर वन विकास निगम के कोडार स्थित डिपो में खड़े कर सील बंद कर दिया गया है। वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। आज रविवार अवकाश होने के कारण न्यायालय में चालान पेश नहीं किया जा सका, सोमवार को किया जाएगा। वन विकास निगम के परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी आरंग मोहनलाल सोनकर ने बताया कि वन विकास निगम के उक्त कक्ष में अवैध उत्खनन की शिकायतें काफी समय से मिल रही थीं। निगम के अधिकारी कार्रवाई के लिए पहुंचते थे तो उत्खनन करने वाले मजदूर भाग जाते थे और कुछ दिनों बाद रात के अंधेरे में पत्थर लोड कर ले जाते थे। इस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके निर्देश पर योजना बनाकर रविवार को कार्रवाई की गई। अवैध उत्खनन व परिवहन कर्ता को इसका अंदाजा नहीं रहा होगा कि निगम के अधिकारी रविवार को अवकाश के दिन मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे। इसलिए उक्त वाहन में सुबह तक बोल्डर पत्थर लोड किया जा रहा था।
कार्रवाई के लिए बार नयापारा परियोजना मंडल के मंडल प्रबंधक शशिकुमार विशेष रूप से पहुंचे थे। उन्होंने आरंग रेंजर मोहनलाल साहू के साथ यह कार्रवाई की। कार्रवाई के लिए आसपास के अन्य परिक्षेत्रों से रेंजर, डिफ्टी रेंजर और फॉरेस्ट गार्डों को भी पहले ही बुला लिया गया था।