सामाजिक

पूरी रात बहनें करती हैं पूजापाठ आखिर क्यों..क्या है इसकी वजह…पढ़िये..

महासमुन्द।आप सबको रक्षाबंधन का त्यौहार तो मालूम होगा जो पूरे भारत वर्ष में बनाया जाता है। लेकिन आपको यह पता नहीं होगा कि नवरात्रि के पर्व में एक ऐसा गांव जो नवरात्रि पर्व पर अपने बहने अपने भाईयों के लिए उपवास रखकर उनकी लम्बी उम्र के लिए रात भर पूजा पाठ करती हैं और सुबह गंगा स्नान कर अपने भाई को ज्योतिया नामक रेशम धागा कलाई में बांध कर रक्षा का वचन लेती है। महासमुन्द जिले के बागबाहरा वनांचल के ग्राम बोकरामुड़ा ख्रुर्द की जहां कुछ परिवार उड़ीसा प्रांत के रहते हैं। नवरात्रि में जहां ये परिवार नव दिन माता दुर्गा की पूजा पाट कर अष्टमी के दिन यहां की बहने अपने बाईयों के लिए जगराता करती है पूरी रात अपने भाईयों की लम्बी उम्र के लिए बहने पूजा पाठ करती है और सुबह गंगा स्नान कर अपने भाईयों की कलाई में ज्योतिया नामक धागा बांधकर उनकी लम्बी उम्र की दुआ करती है साथ ही बहने अपनी पूरे जीवन काल भर रक्षा का वचन अपने भाईयों से लेती है। भाईयों के लिए रखे व्रत को जूतियां व्रत कहा जाता है। गौरतलब है कि इस जुतिया व्रत रखने के पीछे इनका मानना है कि उड़ीसा में एक चंद्रावती नामक नगरी था जहां राजा विक्रम राज और रानी मदनावती का राज हुआ करता था। उनकी एक पुत्री और एक पुत्र थे। राजा रानी की बेटी का नाम अरूणावती था वह अपने भाई से बहुत प्यार करती थी। उस वक्त किसी कारण अरूणावती के भाई की तबीयत खराब हो गई तब अरूणावती ने नवरात्रि की अष्टमी को अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए पूजापाठ किया और सुबह गंगा स्नान कर अपने भाई की लम्बी उम्र के लिए ज्योतिया नामक रेशम धागा बाधा और मां दुर्गा के आशीर्वाद से अरूणावती का भाई ठीक हो गया। तब से इस जुतिया व्रत का प्रचलन इस उड़ीसा समुदाय के लोगों में चला आ रहा है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!