प्रशासनिक
पुलिस लाईन में वीर शहीदों को किया गया याद
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को पूरे भारत देश में पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है। स्थानीय पुलिस आरक्षी केंद्र स्थित शहीद स्मारक स्थल में देश प्रदेश के वीर शहीदों के 377 नामों का वाचन पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने किया। इसके उपरांत शहीदों को सलामी देकर शाहिद स्मारक में पुष्प गुच्छ और फूल चढ़ाकर शहीदों को नमन किया। आज पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में पुलिस शाहिद परिवारों को आमंत्रित किया गया था साथ ही पूरे जिले में निवासरत फ़ौजियों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के अंत मे दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवारों का हालचाल पूछ कर सभी शाहिद परिवारों को भेंट दिया गया। इस दौरान महासमुन्द के विधायक और संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर, वन विभाग के डीएफओ पंकज राजपूत, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर, एसडीओ कल्पना वर्मा, आरक्षी केंद्र प्रभारी नितीश नायर सहित पूरे जिले के पुलिस अधिकारी पहुंचे थे।