सरकारी ठेका मज़दूरों को नहीं मिला तो काम बंद कर होगा आंदोलन
महासमुन्द | मजदूर मेसर्स संघ महासमुन्द के बैनर तले जिले के विभिन्न मजदूर संगठन, मिस्त्री, बढ़ाई, टाईल्स, इलेक्ट्रिक्लस, पलम्बर सहित अन्य संघ के हजारों मजदूरों ने काम बंद कर आज स्थानीय सिटी स्पोर्टस क्लब में जिला स्तरीय बैठक में निर्णय लिया है कि सरकार उन लोगों को काम दे रही है जो हमारे काम के बारे में जानते नहीं है। पूल, पुलिया, टाईल्स, पोटाई, बढ़ाई सहित नगर पालिका, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन से टेंडर बुलाकर काम उन धनाड्य वर्ग को दे रहे हैं जो इस काम के बारे में जानते नहीं है। हम मजदूर दिन रात मेहनत कर काम करते हैं और हमारे मेहनत पर लाखों रुपए का लाभ ले रहे हैं। वहीं आज मिस्त्री, बढ़ाई, टाईल्स, इलेक्ट्रिक्लस, पलम्बर के काम करने वालों के पास काम नहीं है। मजबूरी और गरीबी के चलते हम धनाड्य वर्गों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गये हैं। वर्षों से काम करने वाले योग्य मजदूरों को ठेका नहीं दिया जा रहा है। शासन प्रशासन की इन अनदेखी के चलते गरीब और गरीब और अमीर और अमीर हो रहा है। मजदूर मेसर्स संघ ने कहा है कि प्रदेश के मुखिया और संबंधित विभागों के मंत्रियों से मिलकर उनसे सरकार द्वारा दिये जा रहे काम को मजदूर वर्ग के योग्य लोगों को दिये जाने की मांग की जायेगी। अगर शासन प्रशासन मजदूर संघ के मांगों पर विचार नहीं करेंगी तो आने वाले दिनों में पूरे जिले के मजदूर संघ मिलकर काम बंद कर रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन करेंगे।
गौरतलब है कि 9 दिसम्बर से आमसभा का आयोजन स्थानीय सिटी स्पोर्ट्स क्लब में प्रारम्भ हुआ | मेसर्स मजदूर संघ के आह्वान पर आयोजित 3 दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन उपस्थित संघ के पदाधिकारी और श्रमिक संघ के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी और सदस्यों की उपस्थिति में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना से सम्मेलन का शुभारंभ किया गया | स्वागत अभिनन्दन पश्चात सम्मेलन में उपस्थित संघ के सहयोगी सदस्य गोपाल वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि हम सभी श्रमिक क्षेत्र में कार्य करने में मुख्य रूप से शिक्षा और जानकारी के अभाव में संगठन की थोड़ी कमजोरी दिखाई दे रही है | पिछले 2 वर्ष के कोरोना संकट काल मे भी श्रमिक वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है | साथ भवन निर्माण के क्षेत्र में काम करने वालो के समक्ष काम और काम की कम दर की विकट समस्या का समाधान के लिए हम सब एकत्र हुए है | समय के साथ मंहगाई और पूर्ति में कमी के कारण भवन निर्माण समान के दरो में काफी वृद्धि हुई है परंतु भवन निर्माण क्षेत्र से जुडे श्रमिको का कार्यदर बहुत पुराने समय से चल रहे दर पर ही चल रहा है जिससे श्रमिको के समक्ष जीवनयापन की स्थिति गम्भीर है | मेंशन मजदूर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम धीवर ने भी सभा मे उपस्थित पेटी ठेकेदार,राजमिस्त्री ,रेजा कुली ,नल,पेंटर,बढ़ई,टाइल्स सहित भवन निर्माण कार्य से जुड़े साथियों से आह्वान करते हुए कहा कि विगत कईं महीनों से अलग-अलग दौर के मजदूर साथियों की बैठक में कार्य के रेट में कमी को लेकर चर्चा हुई होती रही है | जिस तरह से हर क्षेत्र में महंगाई बढी है भवन निर्माण से जुड़े सामानों में कीमतें बड़ी है ऐसे में श्रमिक संगठनों को कम दर पर काम करके अपनी परिवार की आजीविका चलाना काफी मुश्किल हो रहा है | दैनिक जीवन की जरूरतों से जुड़ी सामानों की कीमत के कारण काफी कठिनाई के बीच मजदूरों का जीवन चल रहा है | सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए राधेश्याम ने बताया कि भवन निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी श्रमिक संगठनों से चर्चा और सहमति से दिनांक 9 दिसम्बर से 11 दिसम्बर तक 3 दिनों तक काम बन्द कर आयोजित हो रहे सम्मेलन में कार्यदर में सर्वसम्मति से वृद्धि तय की जावेगी | 3 दिन काम बन्द होने की जानकारी देते हुए संघ के अध्यक्ष ने काम बन्द होने से भवन निमार्ण कर्ताओं और मजदूरों को होने वाली परेशानियों की चर्चा करते हुए कहा आपसभी का शहयोग संघ को मिला जिसके लिए हम सभी आभारी है | श्रमिक साथियों को सम्मानजनक मजदूरी प्राप्त हो इस उद्देश्य से हम सभी एकत्रित है | पंजीकृत ठेकेदार संघ के वरिष्ठ ठेकेदार बंटी पींचा ने भी श्रमिको को एकता और संगठन से जुडे रहकर सबके सहयोग से कार्य करने की बात करते हुए कहा कि की भवन निर्माण से जुड़े सभी श्रमिक साथी यहाँ उपस्थित है और सबकी सहमति से जो सर्वसुविधायुक्त निर्णय होगा उसमें सभी का सहयोग जरूर संघ को मिलेगा | सम्मेलन में सभी भवन निर्माण कार्य से जुड़े संघ के पदाधिकारियो ने अपने अपने कार्य के सम्बंध में जानकारी देते महंगाई के चलते काम मे आ रही दिक्कतों की जानकारी दिया | सभा के दौरान मेंशन मजदूर संघ के सक्रिय सहयोगी नयापारा निवासी संतोष धीवर के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी | संघ की आमसभा का संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी चोवराम साहू एवं आभार महामंत्री विनोद साहू ने किया | सम्मेलन में प्रमुख रूप से मेंशन मजदूर संघ के पदाधिकारी अमरू साहू,बढ़ोत्तम साहू,किशन साहू,बालाराम साहू,टेकराम पटेल,इंजीनियर निलय श्रीवास्तव,खुमान धीवर,रोहित नवरगे, अनुलाल चन्द्राकर,अवध राम,लोकेश्वर विश्वकर्मा,सुरेश साहू,अमर दास,लखन निषाद,गोलू साहू,सूरज चन्द्राकर,दरबारी साहू,भागी साहू ,हंसराज,शिवकुमार,फत्ते देवांगम,कोकिल बघेल,बेनुराम साहू,कमल यादव,मनोज साहू,सहित भारी संख्या में मजदूर साथी उपस्थित थे |