भारती सोनी को मिला मुख्यमंत्री गौरव ज्ञानदीप सम्मान
महासमुन्द। शासकीय आदर्श उच्च प्राथमिक शाला की भारती सोनी, शिक्षक, एल बी संवर्ग, को ‘मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण सम्मान समारोह में ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित होने पर शाला के प्रधान पाठक चिंतामणि चंद्राकर के द्वारा शाल, श्रीफल एवम् फूलों के गुलदस्ते से अभिनन्दन किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि,अनुशासित और लगन से किया गया प्रत्येक कार्य सफल होता है, और एक अच्छा शिक्षक वहीं होता है, जो बच्चों के साथ जुड़कर कार्य करते हुए बच्चों को जीवन के संघर्षों का सामना करते हुए आगे बढ़ने का रास्ता दिखाएं, ताकि वह बच्चा देश का एक अच्छा नागरिक बने। जो देश,समाज, व परिवार का नाम रौशन करें , उन्होंने कहा कि भारती सोनी ने यह सम्मान प्राप्त कर शाला, परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है। शाला परिवार उन्हें कोटिश बधाई एवं शुभकामनाएं देता है, की उत्तरोत्तर प्रगति करें। ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित भारती सोनी ने कहा कि मेरे सम्मान का श्रेय शाला के प्रधानपाठक, प्राचार्य, उपप्राचार्य, संकुल समन्वयक एवम शिक्षकों, बच्चों एवं परिवार को जाता है, जिन्होंने समय-समय पर मेरा हौसला बढ़ाया। मेरे कार्यों की हमेशा सराहना गई। कार्यक्रम में भगोली साहू, इंदु देवांगन, वसिका माहेश्वरी, राधा साहू, मीना महार, थानू यादव शाला परिवार उपस्थित रहे।