देश
बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने अनेक स्थानों पर फहराया तिरंगा
महासमुंद। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने 73वें गणतंत्र दिवस पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया। श्री चंद्राकर ने सर्वप्रथम त्रिमूर्ति कॉलोनी महासमुंद में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान वरिष्ठ नेता दाऊलाल चंद्राकर, प्रमोद तिवारी, सोमेश दवे, रवि साहू सहित कॉलोनीवासी मौजूद रहे। तत्पश्चात निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने बीज भवन रायपुर व बीज प्रक्रिया केंद्र जोरा में झंडारोहण किया। इस दौरान जीके पीडिहा अपर संचालक कृषि अभियांत्रिकी, डीजीएम यशवंत केराम, डीजीएम अश्वनी बंजारा, पूर्व जीएम एसआर रात्रे, प्रक्रिया केंद्र प्रभारी पायल अग्रवाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी राकेश चंद्रवंशी सहित निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
श्री चंद्राकर ने बीज प्रक्रिया केंद्र जोरा में ध्वजारोहण के पश्चात बीज उपार्जन का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उच्च गुणवत्ता के बीज ही लिए जाएं। उन्होंने बीज प्रक्रिया केंद्र जोरा में गोदाम का भी निरीक्षण किया और बीज उत्पादक किसानों से क्रय किए जा रहे धान बीज का अवलोकन किया।