झंडा उतारते करंट से घायल हुई छात्रा को कमजोर देखकर अग्नि ने कलेक्टर को लगाया फोन
चेकअप करने तत्काल घर पहुंचे डॉक्टर, अब होगी गहन जांचम
हासमुंद। छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने बुधवार को ग्राम भावा पहुंचकर प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास पटेवा में गणतंत्र दिवस की शाम ध्वज उतारने के दौरान करंट की चपेट में आने से घायल हुई छात्रा काजल चौहान पिता निर्मल चौहान का हाल जाना।
हादसे के बाद काजल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के बाद छुट्टी मिलने पर वह अपने माता-पिता के साथ घर भावा में है। परिजनों ने श्री चंद्राकर को बताया कि घटना के बाद से काजल डरी सहमी और सदमे की सी स्थिति में है। कमजोर दिख रही है तथा उसका हीमोग्लोबिन 8 ग्राम हो गया है। काजल की स्थिति देख निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने उसके घर से ही कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर से फोन पर बात की। इस पर शासकीय अस्पताल पटेवा के डॉक्टर दुर्जन ध्रुव को तत्काल वहां भेजा गया। डॉक्टर ध्रुव ने काजल का चेकअप किया। गहन जांच के लिए डॉक्टर काजल के घर फिर पहुंचेंगे। निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि काजल को पूर्णतः स्वस्थ करने के लिए जो भी गहन जांच और जहां भी इलाज की जरूरत होगी उसके लिए पूरा सहयोग किया जाएगा। इस दौरान युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, मदन पटेल, मोहन चौहान, बिदेसी चौहान मौजूद थे।