एफआईआर दर्ज निरस्त नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश भर के एससी-एसटी वर्ग के लोग करेंगे जेल भरो आंदोलन
महासमुंद- पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर 4 फरवरी को राजधानी रायपुर में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, एवं सर्व आदिवासी समाज,अजाक्स तथा 48 एससी एसटी वर्ग के विभिन्न संगठन के हजारों लोगों द्वारा शांति पूर्ण प्रर्दशन करते हुए मुख्यमंत्री निवास घेराव किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण पैदल मार्च करने वाले 100-150 प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर देर शाम तक छोड़ दिया गया। परंतु पुलिस द्वारा शासन के समक्ष अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए आंदोलन में शामिल 10 निर्दोश शासकीय कर्मचारी व छात्रों को जेल भेजने के साथ ही विभिन्न थानों में फर्जी रुप से एफआईआर दर्ज किया गया है। जिससे प्रदेश भर के एससी-एसटी वर्ग के अधिकारी कर्मचारी सामाजिक संगठन के लोगों में भारी आक्रोश है। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम महासमुंद डिप्टी कलेक्टर एस एल टंडनको ज्ञापन सौंपकर निर्दोष प्रदर्शनकारियों के ऊपर दर्ज सभी मामलों को निरस्त करने व जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग किया गया। ज्ञापन में विभिन्न बिंदुओं पर उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि धरना स्थल पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था नहीं थी और सर्व आदिवासी समाज ने इस दिन महाबंद का ऐलान बहुत पहले से ही कर दिया था।जिस बाबत 2 फरवरी पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी पुलिस अधीक्षकों को एडवाइजरी जारी किया गया था। इसके बावजूद पुलिस ने विभिन्न रास्तों को खुला रखा गया। जिससे घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा शांति पूर्ण ढंग बुढातालाब,सदर बाजार व अबंडेकर चौक पर प्रदर्शन किया।इस प्रदर्शन में किसी भी प्रकार की कहीं कोई तोड़फोड़, आगजानी,राहगीरों, दुकानदारों से हुज्जत गिरी नहीं किया गया। केवल हाथों में तख्तियां बैनर पोस्टर लेकर पदोन्नति में आरक्षण देने की नारा लगाया गया था। फिर भी पुलिस अपने ही कुछ पुलिस वाले के द्वारा झुठी और मनगढ़ंत एफआईआर दर्ज कर एससी एसटी वर्ग के अधिकारी कर्मचारी व समाज जनो की छवि धुमिल करने का कुंठित प्रयास किया गया है। जिस पर प्रदर्शन में शामिल 48 संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा सरकार से सभी मामले वापस लेने की मांग किया गया है।यदि सभी मामले वापस नहीं लिया जाता है तो पुरे प्रदेश भर में जेल भरो आंदोलन चलाया जाने की जानकारी दिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे, जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय बंजारे खल्लारी सोसायटी अध्यक्ष, तरुण व्यवहार ब्लाक महंत, डॉ विजय व्यवहार, राधेश्याम परमार,सोनुटंडन शामिल रहे।यह जानकारी जिला मिडिया प्रभारी सोमनाथ टोंडेकर दिया है।