कौमी एकता की मिसाल है बावनकेरा शरीफ : दिव्येश चंद्राक
उर्स पाक के मौके पर बीज निगम अध्यक्ष की ओर से दरगाह में चढ़ाई चादर
महासमुंद। बावनकेरा उर्स पाक के मौके पर छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर की ओर से कांग्रेस के युवा नेता दिव्येश चंद्राकर ने निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, रवि साहू, धर्मेंद्र महोबिया, पूर्व पार्षद राजू साहू के साथ हजरत सैयद मोहम्मद जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह में चादरपोशी कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। साथ ही सूफियाना संगीत से सराबोर शानदार कव्वाली कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बावनकेरा शरीफ कौमी एकता की मिसाल है। यहां हजरत सैयद मोहम्मद जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स पाक के मौके पर हजारों-लाखों की तादाद में हिंदू, मुस्लिम सहित विभिन्न जाति-पंथ के लोग श्रद्धा के साथ जुटते हैं। दरगाह में कोई चादरपोशी करने आता है, कोई मन्नत मांगने आता है, कोई मन्नत पूरी होने पर शुक्रिया अदा करने आता है। हजरत सैयद मोहम्मद जाकिर शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की रहमत हम सब पर बरसती रहे और क्षेत्र में अमन-चैन के साथ आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना और मजबूत हो।