मछली पकड़ने गए दो ग्रामीणों की करंट से मौत
महासमुन्द। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरा पाली में आज सुबह 11 बजे के लगभग मछली मारने सितली नाला गये दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गई है। पतेरापाली निवासी साखू राम धु्रव और जीवराज धु्रव अपने तीन दोस्त शंकरलाल गाढ़ा, मोहन लाल सावरा और कनहई यादव गांव से लगभग एक किली मीटर दूर बह रहे सितली नाला मछली पकडऩे पहुंचे थे। सुबह लगभग 11 बजे का वक्त था। सितली नाला में पहुंच कर साखू राम धु्रव और जीवराज धु्रव मछली को फंसाने के लिए नाले में उतर गये, और उनके तीन साथी नाला में ंउतरने के लिए कपड़ा उतार ही रहे थे कि तीनों दोस्त शंकल, मोहन और कनहई ने देखा के नाले में एक टूल्लू पम्प लगा है जो पास के ही फार्म हाऊस युवराज चन्द्राकर लभरा निवासी का है। मछली के जाल को लेकर साखूराम धु्रव और जीवराज धु्रव जैसे ही टुल्लू पम्प के पास पहुंचे जहां हाई वाल्टेज करंट बहते हुए पानी में प्रवाहित हो रहा था। जिसकी जानकारी इन पांचों दोस्त जो मछली मारने गये थे उन्हें नहीं थी। करंट वाले क्षेत्र में जैसे ही साखूराम धु्रव और जीवराज धु्रव पहुचे दोनों करंट की चपेट में आ गये और करंट से झुलस गये। जिन्हें उनके तीन दोस्त जो बाहर थे ने देखा और पास के फार्म हाऊस में आवाज लगाने लगे के टूल्लू पम्प में करंट है करंट की सफ्लाई बंद करो। युवराज चन्द्राकर के फार्म हाऊस में काम कर रहे मजदूरों ने टूल्लू पम्प का करंट बंद किया तब तक पहुंच देर हो चुकी थी और करंट लगने से झुलसे साखूराम धु्रव और जीवराज धु्रव की नाले के पानी के भीतर ही मौत हो गई। मामले की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस वहां पहुंचा और नाले के पानी के भीतर पड़े लाश को बाहर निकलवा कर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया हैै। गौरतलब है कि पतेरापाली के इलाके में बहने वाले नाली के पानी को युवराज चन्द्राकर लभरा निवासी अपने फार्म हाउस में लगे फसल के लिए नाले का पानी उपयोग करता था। लेकिन जिस स्थान पहर टुल्लू पानी लगाया था उस स्थान पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा या फार्म हाउस के मालिक ने बोर्ड नहीं लगा रखी थी। जिस वजह से आज दो ग्रामीणों की अकाल मौत हो गई है। मृतकों के दोस्तों ने जानकारी दी है कि आज सुबह 11 बजे पहली बार मछली मारने वह नाले में पांचों दोस्त पहुंचे थे। उनमें से किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि नाले में टुल्लू पम्प लगाकर पानी लिया जा रहा है और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा है। सिटी कोतवाली फार्म हाऊस के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। जिसकी लापरवाही कि वजह से दो ग्रामीणों की मौत हो गई है।