बिजनेस

व्यापारियों से क्यों मिले बीज निगम के अध्यक्ष…जानने के लिए पढ़े

महासमुंद। क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों के लिए नागरिकों से निरंतर संवाद के क्रम में छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने विगत संध्या नगर के बाजार पहुंचकर व्यापार जगत की हस्तियों से रूबरू मुलाकात की। गरियाबंद जिला स्थित बीज निगम के पोखरा प्रक्षेत्र का मुआयना कर श्री चंद्राकर शनिवार देर शाम महासमुंद में व्यवसायियों से संवाद करने चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू साहू के प्रतिष्ठान पहुंचे। अचानक श्री चंद्राकर को अपने बीच पाकर चेम्बर अध्यक्ष शंभू साहू व आसपास के व्यवसायियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आत्मीय स्वागत किया। कुछ ही देर में नगर के प्रमुख व्यवसायी और चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कई पदाधिकारी जुट गए। श्री चंद्राकर ने उनसेे जनहित के अनेक मुद्दों पर विमर्श किया। चूंकि नगर का व्यापार मुख्यतः कृषि और किसानों पर आधारित है, अतः चर्चा में व्यापारिक हितों के साथ ही किसान-मजदूर हितों पर प्रमुखता से बात हुई। इस दौरान निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू साहू, रमेश पाहूजा, याकूब चौहान, किशोर इसरानी, विनायक साहू, संतोष शर्मा, संतोष मिश्रा, पूर्व पार्षद तुलसी साहू, राजू साहू, धर्मेन्द्र महोबिया आदि मौजूद थे।
ज्ञात हो कि निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर बीज निगम सहित प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने तथा जनसमस्याओं का दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की जनता से सतत संपर्क बनाने के साथ ही नगर में भी नागरिक व व्यापारिक संगठनों से संवाद कायम किये हुए हैं।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!