राजनीति

पावर प्लांट का विरोध कर रहे किसानों की मांग जायज-आप

महासमुन्द। आम आदमी पार्टी महासमुन्द ने आज करनीकृपा स्टील एवं पावर प्लांट के विरोध में पिछले चार दिनो से धरनारत् 60 गांवो के किसानों को ग्राम कौंवाझर हाइवे मे धरना स्थल पर जाकर अपना समर्थन दिया,सभा को संम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा – धरनारत् किसानों की मांग जायज है,उपरोक्त पावर प्लांट के प्रदुषण से आस पास के सैकडों एकड जमीन बंजर होने की पूर्ण सम्भावना है,तथा पर्यावरण को भारी नुकसान पहूचेंगा,जिसके कई उदाहरण वर्तमान में रायपुर के सिलतरा क्षेत्र में देखने को मिल रहा है,किसान इस बात का विरोध कर रहे है कि कोडार बांध का हजारो गेलन पानी रोज इस प्लांट को दिया जावेंगा,जिससे किसानों को अपने फसलों के लिए पानी मिलना मुसकिल हो जायेंगा,यह सर्व विदित है कि कोडार बांध की झमता इतनी कम है कि आज भी टेल ऐरिया के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नही मिल पाता,तो कैसे इस प्लांट को पानी दिया जा सकता है। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन ने सैकडों किसानों एवं महिलाओ को सम्बोधित करते हूए कहा-इस उघोग के मालिको द्वारा चोरी छिपे एवं नाजायज तरिकों से किसानों से 125 एकड जमीन खरीदी है,इसमे से कई जमीन सरकारी,बडे झाड के जंगल एवं पानी के नीचे की भूमि है,जिसका हस्तातरंण नही किया जा सकता,जिसे उच्च अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर के रजिस्ट्री कराई गई है,यह भी जांच का विषय है,दुसरा ग्राम पंचायतों से फर्जी एवं अवैध तरिके से पंचायत प्रस्ताव पास करा कर उघोग के लिए सहमति ली गई है। अभी शासन द्वारा उघोग को अनुमति एवं अनापत्ति मिली हि नही है,जमीन का ड्रायवर्सन तक नही हुआ है,और कंपनी द्वारा वहा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है,जो कि अवैधानिक है,यह सब कांग्रेस के उच्च स्तर के नेताआंे एवं उच्च अधिकारियो के मिली भगत से हो रहा है,आम आदमी पार्टी यह चेतावनी देती है कि राज्य सरकार तत्काल इस पावर प्लांट के निर्माण में रोक लगाए,अन्यथा यह आंदोलन वृहद रूप लेंगा जिसके लिए राज्य सरकार दोषी होंगा। आज के धरना प्रर्दशन मे आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी संजय यादव,अभिषेक जैन,भूपेन्द्र चन्द्राकर,कादिर चौहान,हेमलाल साहू,लुकेश्वर सेन तथा नंदकिशोर यादव,नंदलाल सिन्हा,बिसरू सिन्हा,बेदलाल यादव,डेविड चन्द्राकर,उदय चन्द्राकर,जीवन लाल साहू,दीपक दास मानिकपुरी,मोहन लाल यादव,हलक राम साहू,परसराम ध्रुव,तारेन्द्र यादव,डिगेश्वरी चन्द्राकर,घनश्याम पटेल पिरदा सरपंच,चैनु साहू,मोती साहू,किशन साहू,डॉ रेखुराम साहू,आदि किसान एवं महिलाए शामिल थे।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!