राजनीति

अग्नि चंद्राकर को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर समर्थकों में उत्साह

0 नगर में आतिशबाजी कर समर्थकों ने जताई खुशी
0 निगम अध्यक्ष ने महादेव के देवालयों में मत्था टेका
महासमुंद। छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। देर रात शहर में स्टेशन रोड पर श्री चंद्राकर के निवास के सामने, कांग्रेस भवन के सामने नेहरू चौक सहित अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने
जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी करते हुए खुशी जाहिर की। श्री चंद्राकर को बधाई देने के लिए उनके निवास में देर रात तक और दूसरे दिन भी समर्थकों का ताता लगा रहा। महासमुंद क्षेत्र के अलावा प्रदेशभर से अनेक शीर्ष नेताओं, प्रशासकों, जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसजनों और किसानों ने श्री चंद्राकर को फोन कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री चंद्राकर ने शुभेच्छाओं के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने महाशिवरात्रि के अवसर पर कनेकेरा में श्री कनेश्वर महादेव व सिरपुर में श्री गंधेश्वर महादेव के दर्शन-पूजन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। कनेकेरा में वे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पद्मा चंद्राकर व सुपुत्र दिव्येश चंद्राकर के साथ शिवलिंग का अभिषेक किया। शाम को समर्थकों के साथ सिरपुर पहुंचे। श्री गंधेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट समिति की ओर से अध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, ट्रस्टी मंगलू राम ढीमर, शशि शर्मा, सुखीराम हिरवानी, थनवार यादव, बाबूलाल ध्रुव, मोहन वर्मा ने शाल व श्रीफल भेंटकर निगम अध्यक्ष का अभिनंदन किया। दर्शन-पूजन के बाद श्री चंद्राकर ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि नारायण नामदेव, धर्मेंद्र महोबिया, तुमगांव के पार्षद शिव यादव व विजय बांदे, पूर्व पार्षद तुलसी राम साहू, गजाधर धीवर सेनकपाट मौजूद थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!