क्राइम

दो नशे के सौदागर पुलिस के गिरफ्त में, नारकोटिक सेल ने कसा शिकंजा

महासमुंद। महासमुन्द पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नारकोटिक सेल के गठन के बाद जिले में नशीली दवा के सौदागरों पर सेल ने सिकंजा कसना शुरू कर दिया है। नारकोटिक सेल की टीम होली के मद्देनजर नशे के कारोबार करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसी परिपेक्ष में नशे के कारोबार करने वाले दो तस्करों को 50 नग कफ सिरफ और 880 नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार
नारकोटिक्स सेल की टीम एवं जिले के संयुक्त टीम मुखबीरों से लगातार संपर्क में रह कर इस अवैध व्यापार से जुडे लोगो को चिन्हाकिंत कर रही है। इस कडी में नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि महासमुन्द में नशीली दवाई एवं कफ सरीफ की एक बडी खेफ को खपाने के लिए कुछ लोग महासमुन्द में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं । उक्त सूुचना पर नारकोटिक्स सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम नाॅरकोटिक सेल टीम आने जाने वाले संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी। मुखबीर के बताए हुलिए अनुसार एक मोटर सायकल CG06 7582 शहर में दाखिल हुआ। जिसे थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द के पास घेराबंदी कर रोका गया। मोटर सायकिल में सवार दो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद किशोर पिता कुंजबिहारी बेहरा उम्र 49 वर्ष साकिन कुकराहाड थाना काटाभांजी जिला बलांगीर, ओडिशा एवं पिछे सिट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम झासकेतन पिता परसुराम बेहेरा उम्र 32 वर्ष झरनी नयापारा थाना तुरेकेला जिला बलांगीर, ओडिशा के निवासी है। जिसें रोककर तलाशी ली गई तो मोटर सायकिल के डिक्की में Eskuf Cough Syrup एवं नशीलि कैप्सूल Nitrazepam टैबलेट मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओड़िसा बलांगीर से लाकर अवैध रूप से विक्रय करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 50 नग Eskuf Cough Syrup एवं नग 880 नग Nitrazepam बरामद किया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल प्रभारी कल्पना वर्मा, मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला प्रआर मिनेश ध्रुव आर. अभिषेक राजपूत, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, संतोष सावरा द्वारा की गई है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!