हिरण का शिकार कर ले जा रहे 4 बावनकेरा के आरोपी गिरफ्तार
वन्य प्राणियों का शिकर करने नाइट विजन बंदूक का करते हैं स्तेमाल
महासमुंद। पटेवा पुलिस ने आज सुबह 4 बजे के लगभग महासमुंद के वन परिक्षेत्र लोहारडीह के जंगल से हिरण का शिकार कर ले जा रहे 4 शिकारियों को गिरफ्तार कर वन विभाग से सुपुर्द कर दिया है।
गौरतलब है कि आज सुबह 4 बजे के लगभग पटेवा थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकार गस्त पर निकली थी तभी उन्हें एक मोटर सायकल पर सकिल खान, जमील खान नजर आए। पुलिस को देखते ही दोनो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। पटेवा पुलिस को उन पर संदेह हुआ और उन्हें रोक कर पूछताछ की गई और उनके पास मोटर सायकिल में रखी बोरी की तलाशी ली गई जिसने एक हिरण मृत हालत में पाया गया। पुछताछ पर आरोपियों ने चार लोग मिलकर हिरण का शिकार लोहारडीह के जंगल से बता है। पटेवा पुलिस ने सकील खान, जमील खान के दो अन्य साथ मजीद खान, निजामुद्दीन चारो आरोपी बावनकेरा निवासी बताया जा रहा है जिन्हे गिरफ्तार आरोोपियों के पास से हिरण शिकार करने का अत्याधुनिक बंदूक नाइट विजन बरामद कर गिरफ्तार कर वन विभाग को आगे की कारवाई के लिए सौप दिया है।