महासमुंद टाइम्स

उपसरपंच ने सरपंच, सरपंच पति व सचिव पर लगाया गंभीर आरोप, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिख कर की कार्रवाई की मांग

सरपंच पति ने ग्राम सभा की बैठक में हटवाया उपसरपंच की कुर्सी

महासमुंद। ग्राम बेलसोढा के उप सरपंच ने सरपंच, सरपंच पति और सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पंचायतराज अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी से की है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत बेलसोंढा की उप सरपंच हुलसी चंद्राकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ग्राम बेलसोंढा की सरपंच भामिनी चन्द्राकार, सरपंच पति पोखनलाल चंद्राकार और सचिव द्वारा उप सरपंच हुलसी चंद्राकार को ग्राम पंचायत के बैठक में नहीं बुलाया जा रहा है। सरपंच पति पोखन चन्द्राकार द्वारा उप सरपंच को पद से हटवा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। श्रीमती चन्द्राकार ने जारी ज्ञापन में कहा है कि 14 मई की ग्रामसभा की बैठक रखी गई थी जिसने चपरासी रविंद्र धीवर को सरपंच भामिनी और उसके पति पोखन चन्द्राकार बैठक में ना बुलाने के लिए कहा गया। लेकिन जब उप सरपंच हुलसी चंद्राकार बैठक में पहुंची तो उनकी कुर्सी नीयत स्थान से हटा कर अन्यंत्र रखा गया। जिस वजह से उप सरपंच हुलसी चंद्राकार अपने आपको अपमानित महसूस कर रही है। श्रीमती चन्द्राकार ने कहा की सरपंच, सरपंच पति और सचिव द्वारा एक निर्वाचित जनप्रतिनिधी को अपमानित किया जाना पंचायतराज अधिनियम का खुला उलंघन है। उपसरपंच ने लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!