चोरभट्ठी के किसानों ने की संसदीय सचिव से मुलाकात
महासमुंद। ग्राम चोरभट्टी के किसानों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर नवीन नहर निर्माण व जंगल में पक्की नाली निर्माण की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
आज शनिवार को देवेंद्र चंद्राकर, रमेश चंद्राकर, सितेश चंद्राकर, ब्रजेश चंद्राकर, ओमप्रकाश, मोहन चंद्राकर, चिंताराम चंद्राकर, रामूलाल चंद्राकर आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान किसानों ने बताया कि ग्राम पंचायत सोरिद के आश्रित ग्राम चोरभट्ठी के किसानों को अल्पवर्षा व सिंचाई सुविधा नहीं होने के कारण किसानी कार्य में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां के किसान कई सालों से कोडार जलाशय के मुख्य गेट कं्र दो से नवीन नहर निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त नवीन नहर निर्माण होने से ग्राम बनसिवनी, सोरिद व गौरखेड़ा में सौ-सौ एकड़ तथा चोरभट्ठी में दो सौ एकड़ में सिंचाई हो सकेगी। इसी तरह चोरभट्ठी सरहद के उपर व गौरखेड़ा जंगल के नीचे पक्की नाली निर्माण की ओर ध्यानाकर्षित करते हुए बताया कि इससे भी सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने अधिकारियों से चर्चा कर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।