
महासमुंद। महासमुंद विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलसोंडा की उप सरपंच की सरपंच के ख़िलाफ़ की कि उनके द्वारा पदीय कर्तव्य का निर्वहन नही करने तथा वित्तीय मामलों में गड़बड़ी की गयी शिकायत की गयी थी। अधिनियम के तहत शिकायत पर ग्राम के सरपंच को अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया है । इसके अलावा शिकायत की जाँच हेतु कमेटी गठित की गयी है । सरपंच से जवाब से जवाब 7 दिवस के भीतर मंगाए गया है । जवाब ने मिलने पर एक तरफ़ा करवाईं किए जाने का लेख किया गया है ।