महासमुंद टाइम्सराजनीति

हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई के विरोध में नारेबाज़ी करते पहुंचे विधायक निवास…..

विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चन्द्राकर को पौधा किया भेंट

 

महासमुन्द।हसदेव अरण्य में खनन के विरोध में स्थानीय विधायक विनोद सेवनलाल चन्द्राकर को पौधे भेंट कर हसदेव को नहीं बचा पाने पर जवाब मांगा। आम आदमी पार्टी के महासमुन्द के विधानसभा अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई के विरोध में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से आम आदमी पार्टी सभी 90 विधायकों को पौधे भेंट कर उनसे सवाल पूछा जा रहा है,इसी कड़ी में आज 6 जून को महासमुन्द विधानसभा के विधायक विनोद चन्द्राकर को आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन देने अम्बेडकर चौक से उनके निवास स्थान तक हसदेव बचाओ,जंगल बचाओ, कांग्रेस हटाओ की नारेबाजी करते हुए पहुचीं,जहा पर महासमुन्द विधायक अनुपस्थित थें। उनके अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चन्द्राकर को एक पौधा भेंट किया गया और विधायक के नाम से ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे हसदेव अरण्य बचाने का प्रयास उनके द्वारा क्यों नहीं किये जा रहे है और आप हसदेव को बचाना चाहते है या नहीं यह सवाल किया गया।आम आदमी पार्टी ने पूर्व में भी हसदेव अरण्य के हरे भरे जंगलों को बचाने आंदोलन किया है और अभी भी पार्टी वहां के जंगलों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं।

हसदेव अरण्य को बचाने वहां के प्रभावित ग्रामीण घाटबर्रा और हरिहरपुर में आंदोलनरत हैं। बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीण पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहें हैं और आंदोलन पर बैठे हुए हैं। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने कहा कि जब ग्रामीण साल 2019 से खदान खोलने का विरोध कर रहे हैं तो सरकार ने खनन की इजाजत क्यों और किसको फायदा पहुँचाने दी है। काटे जा रहे इसी जंगल पर आदिवासी ग्रामीणों की आजीविका निर्भर है और इससे प्रकृति को बड़ा नुकसान होगा । जंगल में रहने वाले लाखों जानवरों का जीवन समाप्त हो जायेगा,लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार ने ग्रामीणों के हितों को नहीं माना है?

राज्य सरकार बड़े उद्योगपति को निजी फायदा पहुँचाने के लिए ही हसदेव अरण्य में खनन करवा रही है।आम आदमी पार्टी द्वारा कल बसना और सरायपाली के विधायक को घेर कर पौधे भेंट कर ज्ञापन सौंपा गया आज खल्लारी विधायक द्वारका धीश यादव और महासमुन्द विधायक से हसदेव को लेकर सवाल जवाब किया गया,जिनका जवाब उन्होंने गोलमोल तरीके से दिए। आप पार्टी की टीम लगातार आंदोलनरत आदिवासियों को समर्थन देने बार बार पहुंच रही है, जहां आदिवासियों में खनन और पेड़ कटाई के विरुद्ध बहुत गुस्सा है। भूपेश सरकार सिर्फ अडानी को फायदा पहुँचाने सारी कवायद कर रही है क्योंकि उन्हें अडानी की दलाली करनी है?अगले चुनावों में प्रदेश की जनता अब कांग्रेस की विदाई निश्चित ही करेगी।आज के विधायक घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अभिषेक जैन,संजय यादव,भूपेन्द्र चन्द्राकर,राकेश झाबक,कादिर चौहान,पुनाराम निषाद, खेलावन साहू,भागीरथी साहू,कोमल सिंग खुशरो,भीखम साहू,हिरालाल निषाद,शशी गिरी,भूनेश्वर खरिया,कमल दिवान,डेविड गजेन्द्र,गेवेश साहू,कमलेश पटेल,रोहित निषाद,कमलेश बरिहा,राकेश गजेन्द्र,हेमलाल यादव,चुम्मन साहू,आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थें।

 

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!