शह और मात के खेल में कोरबा की परी बनी चैम्पियन
महासमुंद। वन प्रशिक्षण शाला में चल रहे महासमुंद ऑल इंडिया ट्रॉफी फिडे रेटेड चेस टूर्नामेंट का समापन हो गया है। 11 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी, जिसका आज समापन हुआ। इस टूर्नामेंट पर 10 राज्यों के करीब ढाई सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अलग-अलग उम्र के पायदान पर शतरंज का यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। टूर्नामेंट में शामिल हर उम्र के खिलाड़ियों ने अपना अपना लोहा मनवाने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। शतरंज की चाल में किसी को सह मिली तो कोई मात खा गया। इसी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आई परी तिवारी ने थी अपना लोहा मनवाया। परी ने अंडर ट्वेल्व(12) में बेस्ट फीमेल पोजीशन का फर्स्ट अवॉर्ड अपने नाम किया है। परी तिवारी ने इन 5 दिनों में कुल 9 राउंड खेल खेलें। परी का मुकाबला पहले राउंड में छत्तीसगढ़ के निश्चय तिवारी, दूसरे राउंड में छत्तीसगढ़ के प्रांजल विश्वाल, तीसरे राउंड में उड़ीसा के राजकुमार राय, चौथे राउंड में उड़ीसा के सुधीर कुमार बेहरा, पांचवें राउंड में छत्तीसगढ़ के अजीत सिंह यादव, छठवे राउंड में महासमुंद के मनीष थदानी, सातवें राउंड में मध्यप्रदेश के चंदवानी प्रतीक, आठवें राउंड में छत्तीसगढ़ के मुकेश ठाकुर और 9वें राउंड में छत्तीसगढ़ के यशद बाम्बेश्वर के साथ हुआ। ओवरऑल टूर्नामेंट में 12 साल की उम्र में परी को बेस्ट फीमेल पोजीशन का अवार्ड मिला है। परी ने अपने जीत का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है, और भविष्य में चेस ग्रैंड मास्टर बनना चाहती है। उनका फेवरेट प्लेयर विश्वनाथन आनंद है। परी की माँ श्रीमती वर्षा तिवारी बताती है कि, परी ने 2020 में पहले लॉक डाउन से चेस खेलने की शुरूआत की, 2021 में परी अंडर-16 में छत्तीसगढ़ से स्टेट चैंपियन रह चुकी है। वहीं 2022 में भी आयोजित अंडर-12 में स्टेट चैंपियन रही है। इसके अलावा 2022 में आयोजित नेशनल स्कूल चैंपियनशिप हेल्ड इन उड़ीसा में 13वें स्थान पर रही है। परी 12 साल की है और कक्षा 7 में पढ़ाई करती है।