सूर्यकांत तिवारी के निवास और दो अन्य स्थानों पर आयकर का छापा
महासमुन्द। शहर के भीतर आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता के निवास स्थानी पर मारा छापा। छत्तीसगढ़ की राजनीति में जाना माना नाम और कांग्रेस के नेता सूर्यकांत तिवारी के निवास स्थान में केन्द्रीय आयकर विभाग के छापा से राजनीतिक गलियारों में भारी उथल पूथल मची हुई है। आज सुबह 6 बजे से अलग अलग तीन ठिकानों पर सेन्ट्रल से आए आयकर विभाग के तीन टीमों ने सूर्यकांत तिवारी, उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और सूर्यकांत तिवारी के खास आदमी अजय नायडू के निवास में पहुंची है। सुबह से ही आयकर की टीम जांच पड़ताल में लगी है। स्थानीय पुलिस को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की सूचना दी थी। कलकत्ता से पहुंचे आयकर विभाग की टीम असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ इंकमटैक्स की अगुवाई में टीम ने छापा मारा है। पूरे मामले को गुप्त रखा गया है। मीडिया सहित स्थानीय पुलिस को भी मामले बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। अपुष्ट सुत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार सूर्यकांत तिवारी के महासमुन्द के ठिकानों सहित रायपुर के भी कुछ ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारने की कार्रवाई की जा रही है। ओडीसा और दिल्ली पासिंग की कार में सीआरपीएफ के जवानों के साथ पूरी टीम यहां पहुंची है।