खबर का असर, पुनीत टंडन का अब बनेगा जॉब कार्ड
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने लिया मामले को संज्ञान में
महासमुंद। खबर का असर। कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने महासमुंद टाइम्स में प्रकाशित समाचार को संज्ञान में लेते हुए पुनीत टंडन का जॉब कार्ड बनवाने और श्री टंडन की व्यथा जानने पचरी कलेक्टर के आदेश पर आधिकारी पहुंचे थे। ग्राम पंचायत पचरी निवासी पुनीत टंडन जो 20 सालों से शासन के किसी योजनाओं का लाभ नहीं ले सका था। ना ही उनके पास राशन कार्ड जॉब कार्ड और ना ही आधारकार्ड बन पाया था। ग्राम पंचायत पचरी एम निवासी पुनीतराम टंडन का जल्द ही मनरेगा जाब कार्ड बनेगा।
गरीब की यहां कौन सुनता है साहब…अब तक शासन की किसी योजना का नहीं मिल सका लाभ
जिला प्रशासन के पी आर ओ ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया है कि कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने संबंधित अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.आलोक के संज्ञान में आते ही उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और ग्राम सचिव से पूरी जानकारी ली। जानकारी में बताया गया कि पचरी के पुनीतराम विगत कई 6-7 वर्षों से पड़ोसी राज्य ओड़िसा चले गए थे।अब कुछ दिन पहले गाँव अपने भाई के पास कामकाज और खेतीबाड़ी काम से आए है। उनके पास परिचय पत्र है। उनका मनरेगा जाब कार्ड बनाने के निर्देश दिए है । आधार कार्ड बनवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि से प्रमाण पत्र बनाकर उनका आधार कार्ड भी बन जाएगा। खाध अधिकारी ने बताया कि उन्हें पंचायत सचिव ने बताया कि आवेदक खुद आधार कार्ड बनाना नही चाहता जिस कारण उनका राशनकार्ड जारी नही किया गया है । यदि आवेदक अपना एवं अपने परिवार का आधार कार्ड जारी करा लेता है तो उनका राशनकार्ड और प्रधानमंत्री आवास जारी कर दिया जायेगा। उन्हें राज्य शासन की नियमानुसार सभी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा।