…खाकी के रंग स्कूल के संग

पिथौरा। आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुजनों को कलम देकर थाना प्रभारी पिथौरा राकेश खुटेश्वर ने किया सम्मानित। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा नवाचार करते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत, कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश रॉव गिरेपुंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा विनोद मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा में आज 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुजनो से मुलाकात कर खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि स्कूल के बच्चो को पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम, बैंक फ़्रॉड,यातायात नियम,अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई, साथ ही किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर दिया गया। डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, प्रधान आरक्षक केदार अवस्थी, आरक्षक उमेश साहू, मिहिर बिसी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य गड़बेड़ा एमके दास, रमेश कुमार प्रजापति वरिष्ठ व्याख्याता गणित, अनुपमा पीटर व्याख्याता अंग्रेजी, महेश राम पटेल, नंद कुमार चौधरी, देवनारायण ध्रुव, अनीता नायक, अमिता शुक्लाा, मेदिनी कुमार पटेल, पुष्पा पटेल, तनुजा ठाकुर, गौरी शंकर पटेल, उमा शंकर नायक, लक्ष्मी रानी चौधरी, कुमारी बबीता डडसेना, ओपी मिश्रा, कुमारी नीता जगत, जमुना प्रसाद जलक्षत्री, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।