महासमुंद टाइम्स

घंटों सिटी कोतवाली में हंगामे के बाद हुआ मामला शांत

महासमुन्द। महासमुन्द सिटी कोतवाली में घंटो हंगामा के बाद मामला हुआ शांत। पुलिस ने सूरज नायक और संजू के खिलाफ किया 151 का मामला दर्ज। सूरज नायक और संजू को थाने से छुड़ाने पुलिस थाने पहुंचे शहर के प्रथम नागरिक राशि त्रिभुवन महिलांग, पार्षद बबलू हरपाल, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, धीरज सरफराज सहित रायपुर राजधानी से कुछ लोग पहुंचे थे।
मालूम हो कि आज सुबह सूरज नायक और संजू को सिटी कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की टीम ने घर से उठाकर सिटी कोतवाली ले आई थी. जिसकी जानकारी कुछ समर्थकों को हुई और समर्थक थाने पहुंच गये। संजू और सूरज नायक के समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने अकारण ही घर से दोनों को उठाकर ले आई है। बिना कोई अपराध के पुलिस किसी भी को पुलिस कैसे उठा सकती है। पुलिस की यह दादागिरी है।
मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों द्वारा संजू और सूरज नायक की शिकायत की गई थी। जिस वजह से उन्हें सिटी कोतवाली पुलिस समझाईश देने लाई थी ताकि निकट भविष्य में किसी भी तरह की कोई अप्रयि घटना शहर में घटित ना हो। लेकिन कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से शहर का वातावरण खराब करने के लिए माहौल बनाया जा रहा है। पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को बेवजह नहीं उठाया है। शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि आज सुबह लगभग 10 बजे के करीब सायबर पुलिस और सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सूरज नायक और संजू को गिरफ्तार करने पर थाना घेराव करने की सूचना पूरे शहर में आग की तरफ फैल गई। शहर के कुछ वाट्सएप गु्रप में यह घबर चलने लगी कि उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। जिन्हें छुड़ाने के लिए राजनीतिक दबाव पुलिस पर बनाई जा रही है। देखते-देखते थाने में सैकड़ों लोगों का जमावड़ा भी लग गया। शाम 4 बजे तक सिटी कोतवाली में लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इसी बीच गिरफ्तार लोगों को बिना किसी कार्रवाई के छोडऩे के लिए पुलिस के खिलाफ सिटी कोतवाली के मुख्य द्वार पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। आखिरकार पुलिस ने दोनों के खिलाफ 151 का मामला दर्ज कर दोनों को रिहा कर दिया है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!