फार्मेसिस्ट्स की हुई हत्या? खल्लारी पुलिस खंगाल रही सबूत
महासमुंद। आयुर्वेद फार्मेसिस्ट्स की मौत पर डॉक्टरों का अंजादा हत्या की गई है। हालांकि डाक्टरों ने कोई पुख्ता प्रमाण नहीं दिए है। फार्मेसिस्ट्स की मौत का खुलासा होगा पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट के बाद। खल्लारी पुलिस कर रही शॉर्ट पीएम का इंतजार। खल्लारी पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले। कर रही है पोस्ट मॉर्डन रिपोर्ट का इंतजार।
गौरतलब है कि खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम तमोरा में आयुर्वेद फार्मसिस्ट की देर रात से मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। आयुर्वेद फार्मसिस्ट की मौत को रहस्यमय तरीके से होना बताया जा रहा है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी है कि बीती रात मृतक का शरीर अचानक फटने लगा और वह खून से लथपथ होने लगा। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकुमार दीवान उम्र 55 साल पत्नी और 8 माह की बेटी अलग कमरे में सो रही थी, और मृतक रामकुमार बरामदे में सोया हुआ था। रात करीब 3 बजे मृतक की पत्नी भुनेश्वरी दीवान उम्र 26 वर्ष को, आवाजें सुनाई दी मानो कुछ फट रहा है। बाहर निकल कर देखा तो उसके पति के शरीर से खून निकल रहा था। घर के बाहर दूसरे रूम में नौकर गेन्दू उम्र 50 साल सो रहा था जिसे मृतक की पत्नी से पर आवाज देकर बुलाई और दोनों ने मिलकर मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जिला अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रामकुमार के शरीर पर जगह जगह पर घाव के निशान हैं।