शराब बेचते या शराब पिलाते पकड़े जाने वाले होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, लाज के संचालकों की अब खैर नहीं
महासमुंद। शराब बेचते या शराब पिलाते पकड़े जाने वाले होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, लाज के संचालकों की खैर नहीं। ऐतियात के तौर पर जिला पुलिस किया होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, लाज का निरीक्षण, साथ ही होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, लाज चलाने वालों को सी सी टीवी लगाने की दी गई हिदायत। संचालकों को चेताया गया है कि होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, लाज में पहुंचने वाला व्यक्ति संदिग्ध लगे तो, तत्काल उसकी सूचना पुलिस को देने की भी समझाईस दी गई है।
जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज जिले के हाईवे में स्थित समस्त ढाबा होटल व रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया है। सभी संचालकों को किसी भी प्रकार का अवैध शराब विक्रय करने या शराब पिलाते हुए पाए जाने पर कार्यवाही की जाने की हिदायत दी गई है। सभी संस्थानों में पार्किंग की व्यवस्था तथा सीसीटीवी की व्यवस्था का भी अवलोकन किया जा रहा है। इस संबंध में संचालकों से हाईवे की ओर भी बेहतर कैमरा लगाने सहयोग मांगा गया, साथ ही इसी प्रकार के भी संदिग्ध आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के आकर उत्पात मचाने या जबरदस्ती शराब पीने की कोशिश करने पर तत्काल निकटतम थाने में सूचना देने कहा गया है।