कानूनप्रशासनिकमहासमुंद टाइम्ससामाजिक

एस पी भोजराम पटेल ने किया शहर का पैदल मार्च, व्यवस्था बनाए रखने की व्यापारियों से बातचीत

 

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल आज पुलिस अधिकारियों समेत शहर की बाजार व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु पैदा सड़कों पर निकले। कंट्रोल रूम से पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम सराफा बाजार व्यवस्था का अवलोकन किया तथा वहां पर मौजूद सराफा व्यापारियों से सराफा बाजार के बेहतर प्रबंधन तथा धनतेरस पर उन्हें बेहतर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर चर्चा की तथा उनके सुझाव मांगे तथा आवश्यक प्रबंधन हेतु मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित भी किया।

तदोपरांत उनके द्वारा महामाया मंदिर चौक तुमगांव चौक से लेकर लोहिया चौक व बरौंडा चौक तक समस्त बाजार व्यवस्था का अवलोकन किया तथा बेतरतीब खड़े वाहनों व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए तथा लगातार शाम के समय सभी बाजार क्षेत्रों में वाहन पेट्रोलिंग तथा पैदल पेट्रोलिंग हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, यातायात प्रभारी निरीक्षक इंद्र भूषण पैकरा तथा साइबर प्रभारी संजय राजपूत व थानों का बल उपस्थित रहा।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!